बिहार में 28 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने जा रही है. पहले चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार में तेजी ला दी है. पार्टियां अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बिहार में चुनावी रैली की शुरुआत करने जा रहे हैं. वो शुक्रवार को हिसुआ और कहलगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट कर दी.
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की जनसभा में आप सभी सादर आमंत्रित हैं. कल 23 अक्टूबर, सुबह 11 बजे इंटर स्कूल मैदान, हिसुआ और दोपहर 2 बजे एसएसवी कॉलेज ग्राउंड, कहलगांव में हमारे नेता राहुल गांधी की रैली में आप सभी आमंत्रित हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी की जन सभा में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कल 23 अक्टूबर, सुबह 11 बजे इंटर स्कूल मैदान, हिसुआ ओर दोपहर 2 बजे एसएसवी कॉलेज ग्राउंड कहलगांव में हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी की रैली में पधारिए। pic.twitter.com/uhvnySpTi2
— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) October 22, 2020
देखें: आजतक LIVE TV
एक ओर जहां राहुल गांधी कल हिसुआ और कहलगांव में रैली करेंगे तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सासाराम, गया और भागलपुर में रैली होगी. राहुल गांधी हिसुआ में कांग्रेस प्रत्याशी नीतू सिंह के लिए वोट मांगेंगे. राहुल गांधी की दूसरी रैली कहलगांव में है जहां वो मुकेश सिंह के लिए प्रचार करेंगे. मुकेश सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता सदानंद सिंह के बेटे हैं. नौ बार विधायक रह चुके सदानंद सिंह ने इस बार बेटे के लिए अपनी सीट छोड़ दी है.
बिहार में कांग्रेस आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर लड़ रही है. बिहार की 243 में से कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ रही है. 28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान होना है. इसमें से महागठबंधन के तहत 21 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में हैं. आरजेडी के 42 और माले के आठ प्रत्याशी पहले चरण में हैं.