scorecardresearch
 

Aurangabad: इस बार फिर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर

विधानसभा चुनाव 2015 में बीजेपी के रामाधार सिंह को बड़ी हार मिली थी. इस बार विरोध के बाद भी कांग्रेस ने आनंद शंकर पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस के आनंद शंकर का मुकाबला रामाधार सिंह से
कांग्रेस के आनंद शंकर का मुकाबला रामाधार सिंह से
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव 2015 में भाजपा ​बीजेपी को मिली थी हार
  • कांग्रेस ने सिटिंग विधायक पर जताया भरोसा
  • बिहार की औरंगाबाद विधानसभा पर सबकी नजर

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में औरंगाबाद विधानसभा सेएक बार फिर कांग्रेस के आनंद शंकर का मुकाबला बिहार सरकार के मंत्री रहे रामाधार सिंह से है. विधानसभा चुनाव 2015 में बीजेपी के रामाधार सिंह को बड़ी हार मिली थी. इस बार विरोध के बाद भी कांग्रेस ने आनंद शंकर पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है.

Advertisement

दरअसल, औरंगाबाद विधानसभा से नामांकन करने के बाद आनंद शंकर ने कहा कि जनता के वादों पर खरा उतरा हूं. इस बार भी जनता निराश नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष का तो काम है जनता को भड़काना, लेकिन जनता विरोधियों की बातों में नहीं आएगी. बता दें कि आनंद शंकर को इस विधानसभा से टिकट दिए जाने को लेकर विरोध हो रहा था, लेकिन पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताया है.

ये बोले बीजेपी प्रत्याशी
बीजेपी के पूर्व विधायक और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके रामाधार सिंह ने भी औरंगाबाद से आज नामांकन किया. बता दें कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में रामाधार सिंह को कांग्रेस नेता आनंद शंकर ने हराया था, लेकिन इस बार फिर बीजेपी ने रामाधार पर भरोसा जताया है.

नामांकन करने के बाद रामाधार सिंह ने कहा कि वे औरंगाबाद में शिक्षा व्यवस्था को दुरस्त करेंगे और औरंगाबाद के देव में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवाएंगे. साथ ही उन्होंने सिंचाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की बात कही.
(रिपोर्ट- अभिनेश कुमार सिंह)

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement