scorecardresearch
 

बिहार: रैली से पहले राहुल का वार- मजदूरों के साथ मोदी-नीतीश ने शर्मनाक बर्बरता की

राहुल ने ट्वीट किया, "जब लाखों मज़दूर बहन-भाई देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार-यूपी की ओर भूखे, प्यासे पैदल चलने पर मजबूर हो गए, तब मोदी-नीतीश सरकार ने ये शर्मनाक बर्बरता की. कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने इस अत्याचार के ख़िलाफ़ मज़दूर भाइयों की मदद की. यही सच है. "

Advertisement
X
बिहार में रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो- पीटीआई)
बिहार में रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'मजदूरों के साथ शर्मनाक बर्बरता हुई'
  • राहुल ने लॉकडाउन में पलायन का मुद्दा उठाया
  • 'अगर रोजगार तो बेरोजगार क्यों हैं युवा'

बिहार में आखिरी चरण के प्रचार के लिए कांग्रेस अब पूरा दम-खम झोंक रही है. आज बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दो रैलियां हैं. रैलियों से पहले राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान बड़े शहरों से बिहार के मजदूरों के पलायन का मुद्दा उठाया है. 

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल ने कहा है कि तब लाखों मजदूर पैदल चल रहे थे और मोदी-नीतीश सरकार ने ये शर्मनाक बर्बरता की. 

राहुल ने ट्वीट किया, "जब लाखों मज़दूर बहन-भाई देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार-यूपी की ओर भूखे, प्यासे पैदल चलने पर मजबूर हो गए, तब मोदी-नीतीश सरकार ने ये शर्मनाक बर्बरता की. कांग्रेस पार्टी सरकार में नहीं है, फिर भी हमने इस अत्याचार के ख़िलाफ़ मज़दूर भाइयों की मदद की. यही सच है. 

राहुल गांधी की बुधवार को बिहार में 2 रैलियां हैं. पहली रैली बिहारीगंज में है और दूसरी रैली अररिया में हैं. 

राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार की रैली में कहा था कि हिंदुस्तान की जनता अपना खून-पसीना देती है. बिहार के लोग जब महाराष्ट्र जाते हैं, दिल्ली जाते हैं; अपना खून-पसीना देते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री ने उन मजदूरों को एक दिन नहीं दिया, 5 घंटे भी नहीं दिये.

Advertisement

राहुल ने कहा है कि वे युवाओं से पूछना चाहते हैं कि मोदी जी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे, नीतीश जी ने भी कहा था लेकिन कहां है रोजगार? अगर आपने रोजगार दिये तो आज युवा बेरोजगार क्यों हैं? बता दें कि बिहार में अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को है. 

 

Advertisement
Advertisement