scorecardresearch
 

Katihar: जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी हुए कोरोना संक्रमित

बिहार चुनाव पर कोरोना का संकट मंडराने लगा है. अभी तक जहां बिहार में रोजाना एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सामने आ रहा है. कटिहार लोकसभा से जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी भी चुनावी सभा में व्यस्त थे. इस दौरान उन्हें बुखार आया. फिर जांच के दौरान पता चला कि वो कोरोना सं​क्रमित है.

Advertisement
X
दुलाल चंद्र गोस्वामी (फोटो आजतक)
दुलाल चंद्र गोस्वामी (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020
  • बिहार चुनाव पर कोरोना का संकट
  • सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी कोरोना संक्रमित

बिहार चुनाव पर कोरोना का संकट मंडराने लगा है. अभी तक जहां बिहार में रोजाना एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सामने आ रहा है, तो वहीं कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सांसद ने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी को साझा किया है.

Advertisement

कटिहार लोकसभा से जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी इन दिनों चुनावी सभा में व्यस्त थे. बताया गया है कि उन्हें पहले बुखार आया, इसके बाद जांच कराई गई, तो उन्हें कोरोना सं​क्रमित होने की जानकारी मिली. सांसद द्वारा ये जानकारी जब सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की गई, तो वे नेता और समर्थक भी परेशान हैं, जो बीते दिनों से उनके साथ चुनावी रैलियों में मौजूद रहे हैं.  

दुलाल चंद्र गोस्वामी कोरोना संक्रमति 

बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी निशा सिंह के लिए 19 अक्टूबर को शहर में आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी पहुंचे थे. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस सभा में सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने सभी बड़े नेताओं के साथ मंच साझा किया. इसके बाद 20 अक्टूबर को निशा सिंह द्वारा किए गए नामांकन के दौरान भी सांसद उनके साथ दिखाई दिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement