रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पटना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. राजनाथ ने चीन पर कांग्रेस को कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि चीन ने 1200 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया. कांग्रेस को जवाब देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं खुलासा कर दूंगा, तो चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा.
जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा हमारी सेना के जवानों के शौर्य और पराक्रम पर सवाल उठाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि चीन ने 1200 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर लिया. मैं खुलासा कर दूंगा तो चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा. राजनाथ ने कहा कि 1962 से अब तक का इतिहास उठाकर देख लीजिए. रक्षा मंत्री होने के नाते मैं सीना ठोककर कहना चाहता हूं सेना के जवानों ने जो शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है उससे देश का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया.
#WATCH: Congress is questioning bravery of our soldiers. It's being said that China has captured 1200 sq km of land, it will be difficult for them to save face if I make a disclosure: Defence Minister Rajnath Singh in Patna #BiharElections pic.twitter.com/bbabReiK1C
— ANI (@ANI) October 31, 2020
राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद ये लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे. पाकिस्तान की असेंबली में खड़े होकर वहां का मंत्री कह रहा है कि पुलवामा की घटना वहां की सरकार की शह पर हुई. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि वे अब क्यों नहीं बोलते? वे चुप क्यों हैं?
चीन मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर
बता दें कि LAC पर चीन के साथ जारी तनाव पर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर रहती है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में चुनावी रैलियों में चीन मुद्दे पर सरकार को घेरते हैं. राहुल गांधी ने हाल ही में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चीन हमारी सीमा में 4 महीने पहले आया. अब उन्हें बाहर फेंकने में कितना और समय लगेगा. मुझे लगता है कि जब तक यूपीए की सरकार नहीं बनेगी, चीन हमारे क्षेत्र पर कब्जा करता रहेगा, लेकिन जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम उन्हें बाहर फेंक देंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
वहीं, इस महीने की शुरुआत में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी ने कहा कि अगर देश में यूपीए की सरकार होती तो कब का चीन को बाहर फेंक दिया गया होता और ऐसा करने में 15 मिनट भी नहीं लगते.