scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- PoK भारत का है और आगे भी रहेगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को इस बात को समझ लेना चाहिए कि पूरा PoK भारत का था और आज भी हम PoK को भारत का मानते हैं और आगे भी PoK भारत का ही रहेगा. ये हमारी संसद का प्रस्ताव है.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ANI)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजनाथ सिंह की मुजफ्फरपुर में जनसभा
  • चीन और पाकिस्तान को दी नसीहत
  • राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसके लिए प्रचार जोरों पर है. बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस चुनावी सभा में रक्षा मंत्री ने चीन और पाकिस्तान को नसीहत देने के साथ राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. 

Advertisement

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को इस बात को समझ लेना चाहिए कि पूरा PoK भारत का था और आज भी हम PoK को भारत का मानते हैं और आगे भी PoK भारत का ही रहेगा. ये हमारी संसद का प्रस्ताव है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-चीन सीमा तनाव पर राहुल जी जो मन आता है बोलते हैं. कहते हैं चीन ने आकर भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया. राहुल जी, मैं खुलासा नहीं करना चाहता क्या हुआ है 1962 से लेकर 2013 तक... खुलासा कर दूंगा तो लोगों के सामने चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा.

इधर, पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि NDA ने किसानों के लिए जितना किया और कर रहा है, उतना किसी ने कभी नहीं किया. मेगा फूड पार्क, आधुनिक कोल्ड चेन, एग्रो-प्रोसेसिंग क्लस्टर्स बिहार को आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर देंगे. कृषि उत्पाद संघों की बढ़ती संख्या छोटे किसानों की ताकत बढ़ाएगी, उन्हें बड़े बाजारों से जोड़ेगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार का गरीब आज आश्वस्त है कि उनके ही जैसा गरीबी में पैदा हुआ पिछड़े समाज का उनका सेवक आज दिल्ली में काम कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि एक भी गरीब भूखा न सोए. कोरोना के इस कठिन समय में उन्हें मुफ्त राशन और सहायता सुनिश्चित की जा रही है.


Advertisement
Advertisement