scorecardresearch
 

Barh: राजनाथ सिंह बोले- चारा खाने के आरोप में लोग जेल की हवा खा रहे

बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रूपस महाजी दियारा गांव में आयोजित जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कम से कम चारा तो नहीं खाया. बिहार ही नहीं भारत का कोई भी आदमी नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता जबकि कुछ लोग चारा खाने के आरोप में जेल की हवा खा रहे हैं.

Advertisement
X
Defence Minister Rajnath Singh  (File photo: IANS)
Defence Minister Rajnath Singh (File photo: IANS)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की
  • 'नीतीश ने कम से कम चारा तो नहीं खाया'
  • 'तीर चलाइए, लालटेन बुझाइए, कमल खिलाइए'

बिहार के बाढ़ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने बख्तियारपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया को जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की, वहीं विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

Advertisement

बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रूपस महाजी दियारा गांव में आयोजित जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कम से कम चारा तो नहीं खाया. बिहार ही नहीं भारत का कोई भी आदमी नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता जबकि कुछ लोग चारा खाने के आरोप में जेल की हवा खा रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने लालू पर साधा निशाना 

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि राज्यों के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार सभी राज्यों के साथ समानता के साथ विकास का काम कर रही है. उन्होंने सेना के जवानों का जिक्र करते हुए कहा कि देश के वीर जवानों ने जो करिश्माई काम किया है. उससे देश के हर हिंदुस्तानी का मस्तक ऊंचा हो गया है. बिहार के कई जवानों ने अपनी शहादत दी है. ऐसे सभी जवानों के परिवारों को नमन है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जनसभा को संबोधित के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि जाति के नाम पर नहीं विकास के नाम पर वोट देना चाहिए. उन्होंने लोगों से कहा कि तीर चलाइए, लालटेन बुझाइए और कमल को खिलाइए. 

Advertisement
Advertisement