scorecardresearch
 

Sitamarhi में बोले फडणवीस- 15 साल में भी नीतीश के दामन पर कोई दाग नहीं लगा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने टिकट बंटवारे को लेकर आरजेडी और कांग्रेस को घेरा और एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विपक्ष पर बरसे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री
  • 15 साल के शासन पर आरजेडी को घेरा
  • स्वर्णिम बिहार का करना है निर्माणः फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीतामढ़ी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की और स्वर्णिम बिहार के निर्माण का संकल्प व्यक्त किया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने टिकट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस को घेरा और एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की.

Advertisement

फडणवीस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि 15 साल सरकार चलाने के बाद भी उनके दामन पर कोई एक दाग नहीं लगा पाया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार की जनता का, युवाओं का, महिलाओं का, मजदूरों का भविष्य तय करने वाला चुनाव है. देवेंद्र फडणवीस ने लालू यादव के शासन काल को लेकर भी विपक्ष पर हमला बोला.

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने कहा कि आरजेडी के 15 साल की सरकार के समय देश और दुनिया आगे बढ़े, लेकिन बिहार पीछे रह गया. आरजेडी की सरकार पर हमला बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि तब हमने कदाचार देखा, अनाचार देखा और भ्रष्टाचार देखा. नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने यह तय किया है कि बिहार की सूरत बदलनी है.

देवेंद्र फडणवीस के संबोधन में शिक्षा और रोजगार पर भी फोकस रहा. उन्होंने कहा कि जहां शिक्षा होती है, वहीं उद्योग जाते हैं और रोजगार उत्पन्न होता है. इसी सूत्र को समझते हुए सरकार अच्छी शिक्षा पर ध्यान दे रही है. फडणवीस ने कहा कि हर जिले में पॉलीटेक्निक कॉलेज खुल रहे हैं. आईटीआई खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा मिलेगी, तब उद्योग आएंगे और रोजगार मिलेगा.

Advertisement

इससे पहले बीजेपी नेता मंगल पाण्डेय ने भी जनसभा को संबोधित किया और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है. प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. (इनपुट-केशव आनंद)

 

Advertisement
Advertisement