बिहार की ढाका विधानसभा सीट पर 61 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. ढाका विधानसभा सीट पर कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के फैजल रहमान और भारतीय जनता पार्टी के पवन कुमार जयसवाल के बीच है. फैजल रहमान 2015 के चुनाव में विजयी रहे थे.
ढाका विधानसभा सीट पर इस बार कुल 16 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें सभी 16 आवेदन सही पाए गए. इस तरह से इस सीट पर 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. ढाका सीट पर तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान कराए गए. बिहार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होने के बाद दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान हुआ. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.
ढाका विधानसभा सीट की बिहार विधानसभा में सीट क्रम संख्या 21 है. यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है और यह शिवहर (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद ढाका विधानसभा सीट में ढाका और घोरासाहन सामुदायिक विकास केंद्र को शामिल किया गया.
2000 के बाद के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो ढाका विधानसभा सीट पर 2000 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के अवनीश कुमार सिंह को 6,097 मतों के अंतर से हराया था. तब 14 उम्मीदवारों में से 6 उम्मीदवार निर्दलीय थे. फरवरी 2005 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अवनीश कुमार सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी के नेक मोहम्मद को हराया था. मनोज कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे.
पिछले 5 चुनाव में 2 बार जीती बीजेपी
अक्टूबर 2005 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अवनीश कुमार ने लोक जनशक्ति दल के भाई पवन जयसवाल को हराया था. राष्ट्रीय जनता दल को मनोज कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. हालांकि 2010 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पवन कुमार जयसवाल ने जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर जनता दल यूनाइटेड रही जबकि तीसरे स्थान पर लोकजनशक्ति पार्टी रही. 2000 के बाद से हुए 5 चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच दिखी है. 2 बार बीजेपी तो 2 बार राष्ट्रीय जनता दल को जीत मिली है.
2015 में हुए विधानसभा चुनाव में ढाका विधानसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट पर कुल 2,85,026 मतदाता थे जिसमें 1,50,746 पुरुष और 1,34,269 महिला मतदाता शामिल थे. 2,85,026 में से 1,86,214 मतदाताओं ने वोट डाले जिसमें 1,83,666 वोट वैध माने गए. इस सीट पर 65.3% मतदान हुआ था. जबकि नोटा के पक्ष में 2,548 लोगों ने वोट किया था.
पिछले चुनाव में आरजेडी को मिली जीत
ढाका विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के फैजल रहमान ने जीत हासिल की थी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पवन कुमार जयसवाल को 19,197 मतों के अंतर से हराया था. फैजल रहमान को 47.0% वोट मिले जबकि पवन कुमार जयसवाल को 36.7% वोट हासिल हुए. इस सीट पर 10 उम्मीदवार मैदान में थे.
विधायक फैजल रहमान की शिक्षा के बारे में बात करें तो वह 10वीं पास हैं और 2015 में दाखिल हलफनामे के अनुसार उन पर 1 आपराधिक केस दर्ज है. उनके पास 1,56,15,188 रुपये की संपत्ति है, जबकि उन पर 75,29,258 रुपये की लाइबिलटीज है.