scorecardresearch
 

Samastipur: दीपांकर भट्टाचार्य बोले- दो चरण में ही महागठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया

समस्तीपुर में तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य बिरौली पहुंचे. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो चरण में हुए मतदान ने ये साबित कर दिया है कि महागठबंधन ने अपना बहुमत लगभग हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि अब तीसरे चरण में इस बहुमत को भारी बहुमत में तब्दील कर दो, तिहाई बहुमत हासिल करने में समस्तीपुर को अहम भूमिका निभानी है.

Advertisement
X
समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते दीपांकर भट्टाचार्य.
समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते दीपांकर भट्टाचार्य.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'किसान से सस्ते में खरीदे जाएंगे प्याज-आलू'
  • 'अडानी-अंबानी की मंडी से महंगे में मिलेंगे'
  • 'PM मोदी कोरोना के नाम पर वोट मांग रहे'

समस्तीपुर में तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य बिरौली पहुंचे. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो चरण में हुए मतदान ने ये साबित कर दिया है कि महागठबंधन ने अपना बहुमत लगभग हासिल कर लिया है. उन्होंने कहा कि अब तीसरे चरण में इस बहुमत को भारी बहुमत में तब्दील कर दो, तिहाई बहुमत हासिल करने में समस्तीपुर को अहम भूमिका निभानी है.

Advertisement

ये चुनाव कोरोना काल का कठिन चुनाव है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने सोचा था कि कोरोना की वजह से वोट डालने कम लोग निकलेंगे. इसकी वजह से वो चुपके से बड़े आसानी से इस चुनाव को चुरा लेंगे. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मैं बिहार की जनता को सलाम करता हूं कि उन्होंने इस चुनाव को बदलाव का चुनाव बना दिया है. जनता ने रोजगार और स्वाभिमान का चुनाव बना दिया है. बता दें कि दीपांकर भट्टाचार्य कल्याणपुर और वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में खड़े माले प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी बिहार में आकर अनाप शनाप बोल रहे है. बिहार में पीएम आकर डरा रहे हैं कि कोरोना अभी गया नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आप देश के प्रधानमंत्री हैं, आपने 24 मार्च को टेलीविजन पर आकर कहा था कि 21 दिन घर में रहो हम कोरोना से जंग जीत लेंगे. लेकिन मार्च से नवंबर आ गया तो आप कोरोना से जंग नहीं जीत पाए. आपकी सरकार फेल हो गई. दिल्ली में और बिहार में आकर आप वोट के बदले माफी मांगिए. पीएम मोदी कोरोना के नाम पर भी वोट मांग रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि वो कह रहे हैं कि हमारी सरकार आई तो हम कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में देंगे. कोरोना का टीका अभी दुनिया में कहीं नहीं आया है लेकिन पीएम मोदी आ गए हैं कोरोना का टीका मुफ्त में बांटने, क्योंकि बिहार में चुनाव है.

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी ने तीन-तीन कृषि कानून पारित किए हैं. अभी आलू और प्याज का क्या रेट चल रहा है. सभा में उपस्थित लोगों ने कहा 40 और 80 रुपये. दीपांकर ने कहा कि आपको पता है चुनाव और कोरोना के समय इसके दाम क्यों बढ़े हुए हैं. ये मोदी के कानून की वजह से हुआ है. 

आलू और प्याज का उत्पादन करने वाले किसान को उत्पादन के बाद जब पैसे की जरूरत होगी तो अडानी और अंबानी के लोग वहां पहुंच जाएंगे. औने-पौने दाम में उसके प्याज और आलू खरीद लेंगे. उसके बाद भंडारण होगा. रिलायंस की मंडी से सस्ते में खरीदे गए प्याज- आलू को आप महंगे दाम में खरीदेंगे. गरीब की थाली से प्याज-आलू गायब हो जाएगा. दाल तो पहले ही गायब हो चुकी है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement