scorecardresearch
 

Raxaul: इमरान प्रतापगढ़ी ने गिनाईं नीतीश सरकार की कमियां

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी रक्सौल में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राम बाबू यादव के लिए वोट की अपील की.

Advertisement
X
इमरान प्रतापगढ़ी (फोटो आजतक)
इमरान प्रतापगढ़ी (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ीं धज्जियां
  • कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की

बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी रक्सौल में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राम बाबू यादव के लिए वोट की अपील की. सभा के बाद उत्साहित जनता ने प्रतापगढ़ी को मंच से अपने कंधे पर बैठा कर गाड़ी तक छोड़ा और जमकर नारेबाजी की. रक्सौल में मिले सम्मान से प्रतापगढ़ी काफी खुश दिखे.

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने नीतीश सरकार की खामियों को गिनाया. वहीं लोगों से स्थानीय प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देने की अपील की. सभा में भीड़ इतनी अधिक थी कि मंच से लेकर आम लोगों में कही भी कोविड-19 का डर नहीं दिखा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं.

देखें: आजतक LIVE TV

अन्य नेताओं के नहीं आने पर प्रत्याशी राम बाबू यादव ने कहा कि इजाजत दो हेलिकॉप्टर की ली गई थी. किसी वजह से तेजस्वी के हेलिकॉप्टर को उतरने नहीं दिया गया. लेकिन जनता मेरे साथ है. मतदाता मालिक है. वे अपने वोट की ताकत से मुझे जरूर विधानसभा में भेजने का कार्य करेंगे. 

(इनपुट- गणेश शंकर)


Advertisement
Advertisement