scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर: तिरहुत शिक्षक और स्नातक निर्वाचन से आखिरी दिन तक 24 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

तिरहुत शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के लिए सोमवार को नामांकन करने का अंतिम दिन था. 22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दोनों सीटों के लिए चुनाव होंगे. वहीं दोनों सीटों की मतगणना 12 नवंबर को होगी. 

Advertisement
X
तिरहुत शिक्षक और स्नातक निर्वाचन के लिए आखिरी दिन 24 उम्मीदवारों ने किया नामांकन किया (फोटो आजतक)
तिरहुत शिक्षक और स्नातक निर्वाचन के लिए आखिरी दिन 24 उम्मीदवारों ने किया नामांकन किया (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तिरहुत शिक्षक व स्नातक निर्वाचन
  • 24 उम्मीदवारों ने किया नामांकन किया
  • मतगणना 12 नवंबर को की जाएगी

तिरहुत प्रमंडल में होने वाले दो विधान परिषद के चुनाव में सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन दोनों सीटों के लिए कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मंगलवार 6 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी और 8 अक्टूबर तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया को निर्धारित किया गया है.  22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दोनों सीटों के लिए चुनाव होंगे. वहीं दोनों सीटों की मतगणना 12 नवंबर को होगी. विनय कुमार तिरहुत शिक्षक निर्वाचन के लिए जबकि मिहिर कुमार स्नातक निर्वाचन के लिए आए हैं.

Advertisement

 आखिरी दिन तक तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से इन्होंने किया नामांकन

1. प्रेम कुमार पासवान 

2. कौशल किशोर 

3. मनीष मोहन

4. डॉ मनोज कुमार

5.जलंधर भक्त

6.असेश्वर राय

7.एहतेशुमल हसन रहमानी

8.मकेश्वर चौधरी

9.उत्तम पांडेय

10.अनिल कुमार सिंह

11 देवेश चंद्र ठाकुर

12.प्रणय कुमार

13.अरुण कुमार जैन

14.देवेंद्र साह

तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से इन लोगों ने किया नामांकन

1.संजय कुमार सिंह

2.राकेश कुमार

3.विजय कुमार

4 .भूषण कुमार झा

5.अरुण कुमार सिंह

6.वीरेंद्र सिंह

7.नरेंद्र प्रसाद सिंह

8.शशि कुंमारी सिंह

9.अभय नाथ सिंह

10.कृष्ण मुरारी सिंह

24 लोगों ने किया नामांकन 

दोनों सीटों के लिए नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इन सभी का नामांकन मुजफ्फरपुर स्थित तिरहुत प्रमंडलीय कार्यालय में किया गया. दोनों सीटों के लिए निर्वाचन पदाधिकारी तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार बनाए गए हैं. शिक्षक निर्वाचन में सीतामढ़ी में  17 , शिवहर में 07,  मुजफ्फरपुर में 19 और वैशाली में 16 ऐसे कुल  58 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

Advertisement

सहायक मतदान केंद्र

स्नातक  निर्वाचन के लिए सीतामढ़ी में 13, मुजफ्फरपुर में 18 और वैशाली में 07 कुल 38 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. (इनपुट- मणिभूषण शर्मा)

 

Advertisement
Advertisement