scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: न हॉल, न ऑडिटोरियम, इन विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे होगी चुनावी जनसभा

विधानसभा चुनाव में इस बार 12 जिलों के 74 विधानसभा क्षेत्रों में खुले में ही सभाएं हो पाएंगी. पूर्वी चंपारण में 12 विधानसभा क्षेत्र हैं और यहां पांच मैदान हैं. शिवहर में एक विधानसभा है और 12 मैदान हैं. सीतामढ़ी में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं और 4 मैदान हैं.

Advertisement
X
इस बार 12 जिलों के 74 विधानसभा क्षेत्रों में खुले में ही सभाएं.
इस बार 12 जिलों के 74 विधानसभा क्षेत्रों में खुले में ही सभाएं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव आयोग ने सभाओं के लिए ऑडिटोरियम, हॉल की लिस्ट की जारी
  • राज्य में 665 ऑडिटोरियम, हॉल या अन्य भवन तथा 1731 ग्राउंड
  • इस बार 12 जिलों के 74 विधानसभा क्षेत्रों में खुले में ही सभाएं

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का शोर शुरू हो चुका है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को राज्य में ऑडिटोरियम, हॉल व अन्य बिल्डिंग्स तथा ग्राउंड की लिस्ट जारी की, जिसमें चुनावी सभाएं हो सकेंगी. लिस्ट के अनुसार राज्य में 665 ऑडिटोरियम, हॉल या अन्य भवन तथा 1731 ग्राउंड हैं जहां चुनावी सभाएं की जा सकती हैं.

Advertisement

12 जिलों में न हॉल और नहीं ऑडिटोरियम

विधानसभा चुनाव में इस बार 12 जिलों के 74 विधानसभा क्षेत्रों में खुले में ही सभाएं हो पाएंगी. पूर्वी चंपारण में 12 विधानसभा क्षेत्र हैं और यहां पांच मैदान हैं. शिवहर में एक विधानसभा है और 12 मैदान हैं. सीतामढ़ी में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं और 4 मैदान हैं. किशनगंज में चार विधानसभा हैं और 41 मैदान हैं. मधेपुरा में चार विधानसभा हैं और 63 मैदान हैं, इसी प्रकार दरभंगा में 10 विधानसभा क्षेत्र और 95 मैदान हैं.

सीवान की बात करें तो इस जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र और 48 मैदान हैं. जिला सारण में 10 विधानसभा क्षेत्र और 44 मैदान, भोजपुर में 7 विधानसभा क्षेत्र और 53 मैदान, बक्सर में तीन विधानसभा और 22 मैदान हैं. इसी प्रकार जहानाबाद में तीन विधानसभा क्षेत्र और 18 मैदान हैं. जुमई में चार विधानसभा और 42 मैदान हैं. खास बात ये है कि इन जिलों में ऑडिटोरियम या हॉल हैं ही नहीं.

Advertisement

चुनाव आयोग ने जारी की सूची 

चुनाव आयोग ने गुरुवार को राज्य में ऑडिटोरियम, हॉल व अन्य बिल्डिंग्स तथा ग्राउंड की लिस्ट जारी कर दी. सूची के अनुसार राज्य में कुल 665 ऑडिटोरियम, हॉल या अन्य भवन तथा 1731 ग्राउंड हैं जहां चुनावी सभाएं की जा सकती हैं. 665 ऑडिटोरियम की कुल क्षमता 1,88,263 की है, जबकि ग्राउंड की कुल क्षमता 56,53,661 लोगों की है. सर्वाधिक 95 मैदान दरभंगा और गया में हैं, सबसे ज्यादा 89 ऑडोटोरियम समस्तीपुर में हैं और दूसरे स्थान पर वैशाली है, जहां 68 ऑडोटोरियम हैं.

पटना में यहां हो सकेंगी चुनावी सभाएं

पटना जिले में 19 ऑडिटोरियम, हॉल या अन्य बिल्डिंग्स हैं, जहां चुनावी सभाएं हो सकेंगी, जबकि 47 ग्राउंड चिन्हित हैं. फतुहा, दानापुर,फुलवारी, पालीगंज व बिक्रम में एक भी ऑडिटोरियम नहीं है, जहां चुनावी सभाएं हो सकें.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement