बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के महासंग्राम में उतरे आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का राजनीतिक तिलिस्म क्या टूट रहा है? या फिर बात कुछ और ही है. मुजफ्फरपुर के कुशवाहा बहुल मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में हुई उपेन्द्र कुशवाहा की जनसभा ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इस जनसभा में उम्मीद से भी कम भीड़ जुटी. कुर्सियों को खाली देखकर नेताओं को पसीने आ गए.
मुजफ्फरपुर की मीनापुर विधानसभा की बात करें, तो ये कुशवाहा बाहुल सीट मानी जाती है. इस विधानसभा में आरएलएसपी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा पार्टी प्रत्याशी प्रभु कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद थी, लेकिन जनसभा के दौरान आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. खाली कुर्सियों को देख पार्टी अध्यक्ष के साथ ही नेताओं के सिर पर भी पसीना आने लगा. हालांकि पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी भाषण की औपचारिकता पूरी की.
उपेन्द्र कुशवाहा की जनसभा में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं
उपेन्द्र कुशवाहा बहुत ही कम समय के लिए यहां रुके. इस दौरान नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा, तो वहीं सरकार बनने पर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर काम करने की बात कही.
उपेंद्र कुशवाहा ने अंत में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की और वहां से रवाना हो गए. बता दें कि मुजफ्फरपुर की मीनापुर विधानसभा से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़कर दिनेश कुशवाहा विधायक रह चुके हैं. फिलहाल आरजेडी के मुन्ना यादव यहां से विधायक हैं.