बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर धरहरा थाना क्षेत्र के पैसरा जंगल में पुलिस कॉम्बिंग के दौरान कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि जंगल में प्रवेश करते ही नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान मोर्चा संभालते हुए कोबरा टीम के जवानों ने भी जवाबी फायर किए. ये फायरिंग कई घंटे तक चली.
जंगल में चल रही थी मीटिंग
डीआईजी मनु महाराज ने फोन पर आजतक को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें कोबरा टीम के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसके बाद नक्सली वहां से भाग निकले.
उन्होंने बताया सहदेव सोरेन की अगुवाई में नक्सलियों ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें हार्डकोर नक्सली सहदेव सोरेन समेत कुल 20 से 25 नक्सली इस सभा में शामिल होने आए थे. इस दौरान कोबरा टीम कॉम्बिंग करते हुए नक्सलियों के मीटिंग स्थल की ओर बढ़ गई. नक्सलियों ने कोबरा टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी.
ग्रेनेड किया बरामद
डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से एक ग्रेनेड, एक पिस्टल और दो रेडियो सेट के साथ बारूद पाउच, आईईडी बनाने के बर्तन आदि बरामद किए हैं. डीआईजी ने बताया कि पुलिस अभी भी जंगलों में नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. ऑपरेशन खत्म होने के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.
(इनपुट-गोविंद कुमार)
ये भी पढ़ें: