बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती अब से कुछ घंटे बाद शुरू होने वाली है. इसके साथ ही तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी कि बिहार का नेतृत्व अगले पांच साल कौन करेगा. चुनाव के नतीजों से पहले अलग-अलग न्यूज चैनल पर एग्जिट पोल्स में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव का पलड़ा भारी दिख रहा है. नीतीश कुमार पिछड़ते नजर आ रहे हैं. जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स के आंकड़े...
आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार की 243 सीटें पर महागठबंधन को 139-161 सीटें मिल सकती हैं. वहीं राजग को 69-91 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. चिराग पासवान की एलजेपी का तीन से पांच सीट जीतने का अनुमान लगाया गया है. वहीं अन्य के खाते में 6-10 सीटें जाने के आसार हैं.
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार के 44 फीसदी लोगों की पसंद बने हैं. वहीं, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के तौर पर 35 फीसदी लोगों ने अपनी पंसद बताया है. चिराग पासवान को इस पद के लिए महज सात प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है जबकि उपेंद्र कुशवाहा को चार फीसदी लोगों ने.
एग्जिट पोल के में शिक्षा के आधार पर भी बिहार की राजनीति के धुरंधरों का भी आंकलन किया गया है. शिक्षा के मुताबिक वोट शेयर की बात करें तो नीतीश कुमार के पक्ष में 10वीं पास 42 प्रतिशत लोग हैं वहीं, 38 फीसदी ग्रेजुएट और 41 फीसदी प्रोफेशन डिग्री वालों के वोट राजग के खाते में जाने के आसार हैं. वहीं, इस मामले में तेजस्वी नीतीश से आगे हैं. 42 फीसदी 10वीं पास, 43 फीसदी ग्रेजुएट और 43 फीसदी प्रोफेशनल डिग्री वालों का वोट तेजस्वी के खाते में जाने के आसार हैं. वहीं चिराग की पार्टी के खाते में 10वीं पास और ग्रेजुएट लोगों के सात फीसदी वोट जाने के आसार हैं, जबकि 5 फीसदी प्रोफेशनल डिग्री वालों के वोट चिराग के हिस्से जाने का अनुमान लगाया गया है.
रिपब्लिक टीवी जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 91 से 117 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं महागठबंधन को 118-138 सीटें मिलने के आसार हैं. एलजेपी इस सर्वे में भी दहाई का आंकड़ा पार कर पाती नजर नहीं आ रही है. एलजेपी को 5-8 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं अन्य को 6 सीटों से संतोष करने के आसार जताए गए हैं.
टाइम्स नाउ सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए और महागठबंधन की कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया है. इस सर्वे में एनडीए के 116 सीट जीतने के आसार बताए गए हैं, वहीं महागठबंधन को 120 और एलजेपी के एक सीट जीतने के आसार जताए गए हैं. अन्य के खाते में 6 सीट जाने का अनुमान लगाया गया है.
एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 104 से 128 सीट जीतने के आसार जताए गए हैं. इसके अलावा महागठबंधन को 108 से 131 सीट जीतने के आसार जताए गए हैं. एलजेपी यहां भी एक से तीन सीट पर सिमटती नजर आ रही है, जबकि अन्य के खाते में 06 सीट का अनुमान जताया गया है.
बिहार नतीजे: बाहुबली अनंत सिंह के घर 15 हजार लोगों को दावत! देखें तैयारी
एनडीटीवी के एग्जिट पोल में राजग को 110 सीटें, महागठबंधन को 124 सीटें, एलजेपी को 04 और अन्य को 05 सीटें जीतने का अनुमान बताया गया है.
टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबाकि महागठबंधन को 180 सीटें मिल सकती हैं तो एनडीए को 55 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं अन्य के खाते में 8 सीटें आ सकती हैं.
वहीं, इंडिया अहेड ईटीजी रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन को 120 सीटें और एनडीए को 114 सीटें मिलने का अनुमान है. एलजेपी को 03 और अन्य के खाते में 06 सीटें मिलने के आसार बताए गए हैं.
Bihar Elections Results से पहले RJD दफ्तर का क्या है हाल, देखें
खैर यह तो राजनीतिक पंडितों से सजी टीमों का आकलन और सर्वे है. 10 नवंबर को यह साफ हो जाएगा कि बिहार में नीतीश का सुशासन का नारा कितना सही हुआ और तेजस्वी अपने भाषण से बिहार की जनता को कितना रिझा पाए हैं.