scorecardresearch
 

आचार संहिता उल्लंघन में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष समेत 7 पार्टी नेताओं के खिलाफ FIR

ताजा मामला पटना एयरपोर्ट थाने का है. जहां बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत 7 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा-144 के उल्लंघन और एयरपोर्ट परिसर के बाहर भीड़ इकट्ठा कर कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने का आरोप है.

Advertisement
X
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (फाइल फोटो)
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आचार संहिता उल्लंघन में दर्ज हुआ है केस
  • बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है
  • सभी राजनीतिक दलों ने कैंपेनिंग तेज कर दी है

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने कैंपेनिंग तेज कर दी है. कोरोना काल में हो रहे चुनाव के बीच कुछ नियम तय किए गए हैं, लेकिन इसकी अनेदखी और आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है. 

Advertisement

ताजा मामला पटना एयरपोर्ट थाने का है. जहां बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत 7 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा-144 के उल्लंघन और एयरपोर्ट परिसर के बाहर भीड़ इकट्ठा कर कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने का आरोप है. 

पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद सफीउल्लाह खान द्वारा एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. 7 लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और महामारी एक्ट-2897 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की गई है.

कांग्रेस के जिन जिन नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज हुई है, उनमें प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सांसद अखिलेश सिंह, अविनाश पांडे (अध्यक्ष स्क्रीनिंग कमिटी कांग्रेस) अजय कपूर (बिहार प्रदेश प्रभारी सचिव), स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य देवेंद्र यादव, मोहम्मद निजामुद्दीन और दीपक नेगी शामिल हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement