scorecardresearch
 

Champaran: आरजेडी के पूर्व MLA का छलका दर्द, कहा- जिस पार्टी की इतनी सेवा की, उसी ने टिकट काट दिया

चिरैया विधानसभा से पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव का आरजेडी ने टिकट काट दिया है. जिसके बाद वो पार्टी से बागी तेवर दिखाते हुए 16 अक्टूबर को अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरेंगे.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
  • चिरैया विधानसभा से निर्दलीय उतरेंगे लक्ष्मी नारायण यादव

बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर नेता बागी तेवर अपना रहे हैं. टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता अब निर्दलीय ही चुनाव मैदान में कूद रहे हैं. हाल ही में आरजेडी के पूर्व विधायक टिकट कट जाने के नाराज हो गए. तब उनका दर्द साफ दिखाई दे रहा था.

Advertisement

चिरैया विधानसभा से पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव का आरजेडी ने टिकट काट दिया है. जिसके बाद वो पार्टी से बागी तेवर दिखाते हुए 16 अक्टूबर को अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरेंगे. 

उन्होंने कहा कि आरजेडी वैसे उम्मीदवार को टिकट दे रही है जिनका जनता के बीच कोई जनाधार नहीं, मुझे पूर्ण विश्वास है की जनता मुझे निर्दलीय भी जिता कर विधानसभा भेज सकती है, क्योंकि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान जो विकास किया है उसे जनता ने देखा है.

तेजस्वी यादव ने लोगों की उम्मीद को तोड़ा

वहीं पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव का आरजेडी से टिकट काट देने के बाद उनका दर्द साफ छलक रहा था, उन्होंने कहा की जिस पार्टी की इतने दिनों से तन मन और धन से सेवा की, उस पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया. जनता को उम्मीद थी कि मुझे आरजेडी से टिकट मिलेगा, लेकिन तेजस्वी यादव ने लोगों की उम्मीद को तोड़ दिया. 

Advertisement

जनता कल भी मेरे साथ जुड़ी हुई थी और आज भी मेरे साथ जुड़ी हुई है क्योंकि मैंने अपने क्षेत्र में अपने शासन के दौरान कोई भी भ्रष्टाचार नहीं किया. लोगों की सेवा की है. मगर आरजेडी ने लोगों की हर उम्मीद को तोड़ दिया है. जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव के रिजल्ट में देखने को मिलेगा.

(सचिन पांडेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement