scorecardresearch
 

बिहार: याद रहे कोरोना नियम, भूले आचार संहिता, कमल छाप मास्क-पटका पहन वोट करने पहुंचे मंत्री

प्रेम कुमार सुबह के वक्त ही अपना वोट देने के लिए निकले. वो एक अलग अंदाज में ही वोट के लिए निकले थे. प्रेम कुमार एक वरिष्ठ नेता हैं, मगर वोट के लिए वो साइकिल पर बैठकर निकले. उनके साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे. उनके गले में बीजेपी का पटका था. चेहरे पर मास्क था, जिस पर कमल का निशान था. 

Advertisement
X
गया शहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार
गया शहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी प्रत्याशी को नहीं याद रही आचार संहिता
  • कमल छाप मास्क लगाकर वोट करने पहुंचे

बिहार में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. पहले चरण की 71 सीटों पर आज बिहार की जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है. इस चरण में कई बड़े मंत्री और नेताओं की किस्मत दांव पर है. बीजेपी के कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की गया शहरी सीट पर भी मतदान हो रहा है. 

Advertisement

प्रेम कुमार सुबह के वक्त ही अपना वोट देने के लिए निकले. वो एक अलग अंदाज में ही वोट के लिए निकले थे. प्रेम कुमार एक वरिष्ठ नेता हैं, मगर वोट के लिए वो साइकिल पर बैठकर निकले. उनके साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे. उनके गले में बीजेपी का पटका था. चेहरे पर मास्क था, जिस पर कमल का निशान था. 

देखें: आजतक LIVE TV

वोटिंग के वक्त भी नहीं उतारा मास्क-पटका
साइकिल वाला अंदाज तो जरूर दिलचस्प था, लेकिन प्रेम कुमार जब मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे तो वो अपने गले से बीजेपी के चुनाव चिन्ह का पट्टा निकालना भी भूल गए. साथ ही कमल के निशान वाला मास्क भी चेहरे पर लगा रहा. पोलिंग बूथ के अंदर चुनाव चिन्ह वाले परिधान के साथ पहुंचने पर जब उनसे पूछा गया कि ये आचार संहिता का उल्लंघन है, इस पर प्रेम कुमार ने जवाब दिया कि हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रेम कुमार न सिर्फ बिहार सरकार में मंत्री हैं बल्कि कई बार के विधायक हैं. वो सात बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं और अब आठवीं बार किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में एक बड़े नेता का इस तरह आचार संहिता का उल्लंघन करना सवाल खड़े करता है. 


 

Advertisement
Advertisement