scorecardresearch
 

बिहार के मंत्री पर होगी FIR, कमल छाप मास्क पहनकर पहुंचे थे पोलिंग बूथ

गया शहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार हैं. वो बिहार सरकार मंत्री भी हैं. सात बार विधायक रह चुके हैं. बुधवार को जब वह मतदान करने गए तो कोरोना से बचाव के लिए कमल छाप वाला मास्क ही पहनकर चले गए.

Advertisement
X
गया शहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार
गया शहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गया शहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं मंत्री प्रेम कुमार
  • बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाला मास्क पहनकर गए थे पोलिंग बूथ

बिहार में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना भारी पड़ गया है. पोलिंग बूथ पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाला मास्क पहनकर पहुंचने के मामले में प्रत्याशी प्रेम कुमार के खिलाफ एफआईआर होने जा रही है. रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से ये जानकारी सामने आई है. 

Advertisement

बिहार में आज पहले चरण के लिए 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. आचार संहिता के उल्लंघन का ये मामला गया शहरी सीट का है. इस सीट से बीजेपी के टिकट पर बिहार सरकार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रेम कुमार सात बार विधायक बन चुके हैं, लेकिन बुधवार सुबह जब वो अपना वोट डालने गए तो कोरोना से बचाव के लिए पहना गया कमल छाप वाला मास्क ही लगाकर अंदर चले गए. 

देखें: आजतक LIVE TV
 

इस मामले में जब प्रेम कुमार से आचार संहिता उल्लंघन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी. लेकिन मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने इस पर संज्ञान लिया है और प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. 

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना काल के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए चुनाव आयोग ने तमाम तरह की गाइडलाइंस भी बनाई हैं. वोटरों का चेकअप भी किया जा रहा है. उनसे मास्क पहनने के लिए भी कहा गया है. लेकिन पोलिंग बूथ पर किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह वाला कोई भी कपड़ा या कोई अन्य चीज पहनने की अनुमति नहीं होती है. लिहाजा, बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाला मास्क पहनकर मतदान करने पहुंचे प्रेम कुमार के खिलाफ चुनाव अधिकारी ने कार्रवाई करने का फैसला किया है.


 

Advertisement
Advertisement