बिहार में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना भारी पड़ गया है. पोलिंग बूथ पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाला मास्क पहनकर पहुंचने के मामले में प्रत्याशी प्रेम कुमार के खिलाफ एफआईआर होने जा रही है. रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से ये जानकारी सामने आई है.
बिहार में आज पहले चरण के लिए 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. आचार संहिता के उल्लंघन का ये मामला गया शहरी सीट का है. इस सीट से बीजेपी के टिकट पर बिहार सरकार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रेम कुमार सात बार विधायक बन चुके हैं, लेकिन बुधवार सुबह जब वो अपना वोट डालने गए तो कोरोना से बचाव के लिए पहना गया कमल छाप वाला मास्क ही लगाकर अंदर चले गए.
इस मामले में जब प्रेम कुमार से आचार संहिता उल्लंघन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी. लेकिन मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने इस पर संज्ञान लिया है और प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.
गौरतलब है कि कोरोना काल के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए चुनाव आयोग ने तमाम तरह की गाइडलाइंस भी बनाई हैं. वोटरों का चेकअप भी किया जा रहा है. उनसे मास्क पहनने के लिए भी कहा गया है. लेकिन पोलिंग बूथ पर किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह वाला कोई भी कपड़ा या कोई अन्य चीज पहनने की अनुमति नहीं होती है. लिहाजा, बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाला मास्क पहनकर मतदान करने पहुंचे प्रेम कुमार के खिलाफ चुनाव अधिकारी ने कार्रवाई करने का फैसला किया है.