बिहार की हिलसा विधानसभा सीट नालंदा जिले में आती है. इस सीट पर आरजेडी का कब्जा है. अत्रि मुनि यहां के विधायक हैं. 2015 के चुनाव में उन्होंने एलजेपी की दीपिका कुमारी को मात दी थी. महागठबंधन का हिस्सा होते हुए जेडीयू ने 2015 में अपना उम्मीदवार यहां पर नहीं उतारा था. 2015 के पहले उसे लगातार तीन चुनावों में जीत मिली. ऐसा में अब देखना होगा क्या वो अपनी खोई हुई सीट फिर से हासिल कर पाएगी.
सामाजिक ताना-बाना
हिलसा विधासनभा सीट नालंदा जिले में आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार हिलसा की जनसंख्या 409969 है. यहां की 87.55 फीसदी आबादी ग्रामीण और 12.45 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 18.27 और 0.04 है. हिलसा विधानसभा सीट नक्सलवाद से प्रभावित रही है. यहां का पश्चिमी क्षेत्र विकास से वंचित रहा है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
हिलसा में विधानसभा का पहला चुनाव 1957 में हुआ. इस चुनाव में कांग्रेस के लाल सिंह को जीत मिली. इसके बाद 1962 में जनसंघ विजयी रही. 1967 में कांग्रेस ने फिर वापसी की. लेकिन अगले चुनाव 1969 में उसे फिर हार का सामना करना पड़ा. 1980 में यहां पर बीजेपी ने जीत हासिल की. लेकिन अगले चुनाव में उसे कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2005 में यहां पर पहली बार जेडीयू को जीत मिली और 2005 के उपचुनाव और 2010 के चुनाव में भी वह विजयी रही. लगातार तीन चुनावों में जेडीयू ने जीत हासिल की. लेकिन 2015 के चुनाव में आरजेडी ने उसे मात दे दी. यहां पर विधानसभा के 14 चुनाव हुए हैं. इसमें से कांग्रेस को 3, बीजेपी को 1, जेडीयू को 3 और आरजेडी को 1 बार जीत मिली है.
2015 का जनादेश
2015 के विधानसभा चुनाव में हिलसा में 279713 वोटर्स थे. इसमें से 52.89 फीसदी पुरुष और 47.11 फीसदी महिला वोटर्स थीं. हिलसा में 149625 लोगों ने वोटिंग की थी. यहां पर 53 फीसदी मतदान हुआ था. 2015 के चुनाव में आरजेडी के अत्रि मुनि ने एलजेपी की दीपिका कुमार को मात दी थी. अत्रि मुनि ने 25 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. अत्रि मुनि को 72347 (48.39 फीसदी) वोट मिले थे वहीं दीपिका कुमारी के खाते में 46271 (30.95 फीसदी ) वोट पड़े थे.
विधायक के बारे में
हिलसा के विधायक अत्रि मुनि का जन्म 1 जनवरी 1973 को हुआ. नालंदा जिले के बिरनावां में जन्मे अत्रि मुनि की शैक्षणिक योग्यता इंटर है. 1986 में उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. वह 2015 का चुनाव जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे.
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
हिलसा विधानसभा सीट पर 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां से आरजेडी के अत्रि मुनि, एलजेपी के रंजीत सिंह और जेडीयू के प्रेम मुखिया प्रत्याशी हैं.
कितनी हुई वोटिंग
हिलसा में दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई. हिलसा में 54.68 फीसदी मतदान हुआ. मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी.