यह तो सबको पता है कि एक विधानसभा सीट से एक ही एमएलए चुना जाता है लेकिन एक विधानसभा सीट से दो एमएलए चुने जाने की बात पर आपको यकीन नहीं होगा. जी हां, यह सच है. बिहार में ऐसा एक विधानसभा क्षेत्र रहा है जहां एक ही सीट से दो एमएलए चुने जाते थे. हम बात कर रहे हैं धमदाहा विधानसभा क्षेत्र की जोकि पूर्णिया जिले में आता है. पहला विधानसभा चुनाव में 1952 हुआ था. उस समय धमदाहा और कोढ़ा संयुक्त रूप से 111-धमदाहा सह कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र कहलाता था. जहां से एक साथ दो एमएलए चुने जाते थे.
1952 के चुनाव में भोला पासवान शास्त्री और डॉ. लक्ष्मी नारायण सुधांशु इंडियन नेशनल कांग्रेस के टिकट से विजयी हुए थे. जिसमें भोला पासवान को 26,588 और डॉ. सुधांशु को 26,453 मिले थे. बता दें कि उस समय इस क्षेत्र में कुल 87,744 वोटर्स थे. 1952 के चुनाव में इन दोनों के अलावा और भी प्रत्याशी थे. जगरूप मंडल, नरसिंह और कुमार रामप्रकाश अलग-अलग दलों से प्रत्याशी थे. जहां जगरूप मंडल व नरसिंह सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी थे, वहीं प्रकाश एमपीपी उम्मीदवार थे.
1952 में पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 86.92 प्रतिशत मतदान हुआ था. भोला पासवान को सबसे ज्यादा वोट मिले थे.
पहले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम और वोट प्रतिशत
भोला पासवान - 30.28
डॉ. सुधांशु - 30.15
जगरूप मंडल - 18.72
नरसिंह - 17.18
कुमार रामप्रकाश - 03.67
दूसरी बार विधानसभा चुनाव में भी भोला पासवान और डॉ. सुधांशु इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में एमएलए चुने गए थे. इस बार 90,663 वाटर्स में से 76.30 प्रतिशत वोटर्स ने वोट डाला था. इन दोनों के अलावा पांच प्रत्याशियों ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी.
दूसरे विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम और वोटों की संख्या
भोला पासवान - 27088
डॉ. सुधांशु - 26993
कालिका सिंह - 10171
रामदेव प्रसाद दास - 9362
नरसिंह नारायण सिंह - 8760
विश्वेश्वर प्रसाद दास - 1896
ये भी पढ़ें