scorecardresearch
 

Kishanganj: इमरान प्रतापगढ़ी बोले- ओवैसी ने हिंदुस्तान के मुसलमानों के लिए दिलों में भरी नफरत

बिहार के किशनगंज में पहुंचे मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ओवैसी का 15 से गहरा रिश्ता है. 15 बोतल खून, 15 करोड़ हम लोग, ये हमेशा कहते नजर आते हैं.

Advertisement
X
AIMIM chief Asaduddin Owaisi (Photo: PTI)
AIMIM chief Asaduddin Owaisi (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किशनगंज में हुई इमरान प्रतापगढ़ी की जनसभा
  • इमरान बोले- बनने जा रही तेजस्वी की सरकार

बिहार के किशनगंज में पहुंचे मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ओवैसी का 15 से गहरा रिश्ता है. 15 बोतल खून, 15 करोड़ हम लोग, ये हमेशा कहते नजर आते हैं. ओवैसी के 15-15 के इस जुमले ने हिंदुस्तान के मुसलमानों के लिए गैर मुस्लिम भाइयों के दिलों में हद से ज्यादा नफरत भरने का काम किया है. 

Advertisement

कांग्रेस नेता व मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने शनिवार को किशनगंज के छतरगाछ मैदान से जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि माइक पर खड़े होकर ओवैसी कहते हैं कि अल्लाह गवाह है कि जब खून की जरूरत थी, तो मैंने 15 बोतल खून दिया. 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

ओवैसी से पूछो कोई भला एक दिन में 15 बोतल खून दे सकता है क्या? 15 बोतल खून, 15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ, 15 करोड़ हम लोग. ऐसे कई बातें उठीं. ओवैसी के इस 15-15 के जुमले ने हिंदुस्तान के मुसलमानों के लिए गैर मुस्लिम भाइयों के दिलों में हद से ज्यादा नफरत भरने का काम किया है.

देखें: आजतक LIVE TV

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है. यहां दो ताकतों के बीच लड़ाई है. एक ताकत है पीएम मोदी और नीतीश कुमार की और दूसरी ताकत है तेजस्वी यादव की. इसके अलावा जो भी तीसरी ताकत हेलिकॉप्टर से घूम रहीं हैं. उनके हेलिकॉप्टर का तेल पीएम मोदी भरवा रहे हैं. इमरान ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और सुशील कुमार की जोड़ी वाली हुकूमत को बदलना होगा. इमरान ने कहा कि असम में मदरसा बंद कर दिये गए. ओवैसी के दो विधायक क्या रोक पाएंगे इन चीजों को. ये दौर ऐसा है कि मिल जुलकर हुकूमत में भागीदारी कैसे बनेगी इस पर कोशिश करने की जरूरत है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement