बिहार के कटिहार में पहुंचे मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी के निशाने पर एनडीए गठबंधन के नेता रहे. पीएम मोदी, नीतीश कुमार के अलावा उन्होंने चिराग पासवान पर भी निशाना साधा. सभा को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि मोदी का हनुमान नीतीश की लंका में आग लगाएगा.
कटिहार के कोढ़ा विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरीं कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के समर्थन में इमरान प्रतापगढ़ी ने जनसभा को संबोधित किया. इमरान के भाषण में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के अलावा एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल रहे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का बड़ा प्लान है, जिसमें चिराग पासवान पीएम मोदी के हनुमान की तरह काम कर रहे हैं, जो नीतीश की लंका में आग लगाएंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि 2015 में नीतीश ने बिहार की जनता के साथ धोखा किया, अब वही धोखेबाजी की कहानी बीजेपी नीतीश के लिए दोहरा रही है. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि अब नीतीश कुमार थक चुके हैं. जनता 31 साल के युवा नेता तेजस्वी यादव को बिहार की कमान देना चाहती है, जिससे अब बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सके.
ये भी पढ़ें: