scorecardresearch
 

Exit Poll: खुद को सीएम कैंडिडेट बताने वाली पुष्पम प्रिया को कितने वोटर चाहते हैं CM?

इस बार के विधानसभा चुनाव में प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी पहली बार मैदान में उतरी. वहीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद को इस बार सीएम पद का प्रबल दावेदार भी करार दिया था.

Advertisement
X
पुष्पम प्रिया (फाइल फोटो)
पुष्पम प्रिया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में विधानसभा चुनाव
  • 10 नवंबर को होगी मतगणना
  • सामने आए एग्जिट पोल

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हो चुका है. वहीं अब 10 नवंबर को मतगणना होगी. हालांकि बिहार चुनाव के मतदान के बाद और नतीजों से पहले अब एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. लोग किसे बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए पसंद करते हैं, एग्जिट पोल में इसका अनुमान भी सामने आया है.

Advertisement

इस बार के विधानसभा चुनाव में प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी पहली बार मैदान में उतरी. वहीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद को इस बार सीएम पद का प्रबल दावेदार भी करार दिया था. हालांकि एग्जिट पोल में कुछ अलग ही अनुमान सामने आए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

बिहार में अगला मुख्यमंत्री किसे होना चाहिए? इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के अनुमान के तहत केवल एक फीसदी लोग ही पुष्पम प्रिया को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा 44 फीसदी लोग तेजस्वी यादव को सीएम के पद पर देखना चाहते हैं.

वहीं नीतीश कुमार को 35 फीसदी, चिराग पासवान को 7 फीसदी, उपेंद्र कुशवाहा को 4 फीसदी, सुशील कुमार मोदी को तीन फीसदी लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. इसके अलावा पप्पू यादव, पुष्पम प्रिया, जीतन राम मांझी और गिरिराज सिंह को एक-एक फीसदी लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. वहीं तीन फीसदी लोग अन्य को सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं.

Advertisement

बिहार में किसकी सरकार?

बिहार चुनाव में तीन चरणों में मतदान हो चुका है. वहीं अब मतगणना होनी है. हालांकि इससे पहले ही एग्जिट पोल सामने आ चुका है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बिहार में महागठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. वहीं सीएम नीतीश कुमार की कुर्सी जाने का अनुमान जताया गया है.

 

Advertisement
Advertisement