scorecardresearch
 

Islampur Election Results 2020: इस्लामपुर में आरजेडी की जीत, राकेश कुमार 3600 वोटों से जीते

Islampur Election Results 2020 इस्लामपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी को जीत मिली है. आरजेडी के राकेश कुमार रौशन को 3698 वोटों से जीत मिली है. उन्होंने जेडीयू के चंद्रसेन प्रसाद को मात दी. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, राकेश कुमार रौशन को 68088 वोट मिले.

Advertisement
X
Islampur Election Results 2020
Islampur Election Results 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस्लामपुर में आरजेडी की जीत
  • यहां दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ
  • राकेश कुमार 3600 वोटों से जीते

बिहार की इस्लामपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी को जीत मिली है. आरजेडी के राकेश कुमार रौशन को 3698 वोटों से जीत मिली है. उन्होंने जेडीयू के चंद्रसेन प्रसाद को मात दी. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक, राकेश कुमार रौशन को 68088 वोट मिले. वहीं चंद्रसेन प्रसाद के खाते में 64390 वोट पड़े. इससे पहले 2015 के चुनाव में जेडीयू के चंद्रसेन प्रसाद को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को मात दी थी. 

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

इस्लामपुर बिहार के नालंदा जिले में आता है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 403551 है. यहां की 89.51 फीसदी आबादी ग्रामीण और 10.49 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या में से क्रमशः 17.28 और 0.05 है.

विकास की बात करें तो इस क्षेत्र में चार पावर सब स्टेशन, 30 बेड का अत्याधुनिक सरकारी अस्पताल एवं 38 करोड़ की लागत से 18 आहर - पइन बने हैं. साथ ही प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के लिए 1500 कमरों, एक एएनएम स्कूल सहित गांवों को जोड़ने वाली दर्जनों सड़कों का निर्माण हो चुका है. 

राजनीतिक पृष्ठभूमि

इस्लामपुर में विधानसभा का पहला चुनाव 1951 में हुआ. तब कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसके अगले चुनाव में कांग्रेस को हार मिली, लेकिन 1967 के चुनाव में कांग्रेस ने यहां पर फिर वापसी की. 1969 के चुनाव में कांग्रेस को यहां से फिर हार मिलती है. और इस बार उसे वापसी के लिए 11 साल का इंतजार करना पड़ा. 1980 में कांग्रेस के पंकज सिन्हा ने चुनाव जीता. इसके बाद 1985 के चुनाव में भी कांग्रेस विजयी रही. 1990 और 1995 में सीपीआई को यहां पर जीत मिली. लेकिन जेडीयू के एंट्री के बाद से यहां पर कांग्रेस और अन्य सभी दलों का पत्ता साफ हो गया. 2005 में पहली बार यहां से जीत हासिल करने वाली जेडीयू को अगले तीन चुनाव में भी जीत मिली. वह 2005, 2005 उपचुनाव, 2010 और 2015 का चुनाव यहां पर जीत चुकी है. इस्लामपुर में विधानसभा के हुए 15 चुनावों में कांग्रेस को दो, सीपीआई को तीन और जेडीयू को 4 बार जीत मिली.

Advertisement

2015 का जनादेश

2015 के विधानसभा चुनाव में इस्लामपुर में 270550 मतदाता थे. इसमें से 53.43 फीसदी पुरुष और 46.46 फीसदी महिला वोटर्स थीं. 143550 लोगों ने मतदान किया था. यहां पर 53 फीसदी वोटिंग हुई थी. जेडीयू के चंद्रसेन प्रसाद ने बीजेपी के बीरेंद्र गोप को मात दी थी. चंद्रसेन प्रसाद को 66587 (46.4 फीसदी ) वोट और बीरेंद गोप को 43985 (30.65 फीसदी) वोट मिले थे. चंद्रसेन प्रसाद ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. 

देखें- आजतक LIVE TV

विधायक के बारे में

इस्लामपुर के विधायक चंद्रसेन प्रसाद का जन्म 2 मार्च 1967 को हुआ. नालंदा के धनहर में जन्मे चंद्रसेन प्रसाद की शैक्षणिक योग्यता एमएससी, एलएलबी है. उनकी पत्नी का नाम रीना सिंह है. चंद्रसेन प्रसाद ने 1988 में राजनीति में प्रवेश किया. चंद्रसेन प्रसाद ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सक्रिया भूमिका अदा की और बिहारशरीफ थाना और एकगरसराय थाना में नीतीश कुमार की आह्वान पर गिरफ्तारी दी. पशुपालन घोटाला विरोध प्रदर्शन में में भी उन्होंने नीतीश कुमार के साथ गिरफ्तारी दी थी. 

कितनी हुई वोटिंग

इस्लामपुर में दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ. यहां पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई. इस्लामपुर में 55.73 फीसदी मतदान हुआ.

 

Advertisement
Advertisement