scorecardresearch
 

Lakhisarai: हरियाली बचाने का संदेश देने के लिए अपनाया अनोखा तरीका

बिहार के लखीसराय में एक शख्स ने हरियाली बचाने का संदेश देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. वो सिर और कंधे पर ढेर सारे पौधे लगे गमले लेकर चलते हैं. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के अमरपुर हाई स्कूल में अपने जदयू प्रत्याशी के पक्ष में ये समर्थक पहुंचे.

Advertisement
X
Krishna Bhaiya Jal Jivan Hariyali Lakhisarai
Krishna Bhaiya Jal Jivan Hariyali Lakhisarai
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल-जीवन हरियाली के लिए ला रहे जागरूकता
  • सीएम नीतीश ने भी की कृष्णा भैया की तारीफ
  • सिर-कंधे पर गमले लटका कर घूमते हैं

बिहार के लखीसराय में एक शख्स ने हरियाली बचाने का संदेश देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. वो सिर और कंधे पर ढेर सारे पौधे लगे गमले लेकर चलते हैं. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के अमरपुर हाई स्कूल में अपने जदयू प्रत्याशी के पक्ष में ये समर्थक पहुंचे. 

Advertisement

नीतीश कुमार की सभा से पहले जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम का संदेश लेकर पहुंचे जदयू सेवा दल के जिला महासचिव कृष्णा भैया. कृष्णा भैया जल-जीवन हरियाली के विभिन्न आयामों को अपने शरीर में प्रदर्शित करते हुए सभा में पहुंचे. अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम के चर्चा के दौरान कृष्णा भैया के संदेश की सराहना भी की. 

लखीसराय के कृष्णा भैया अपने सर और कंधे पर गमले लटका कर करते हैं लोगों को जागरूक.
लखीसराय के कृष्णा भैया अपने सर और कंधे पर गमले लटका कर करते हैं लोगों को जागरूक.

कृष्णा भैया ने कहा कि जल-जीवन हरियाली आने वाले समय में समाज के लिए जरूरी है. पानी की हर एक बूंद को बचाना है. पेड़ लगाना है. नीतीश कुमार के जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाना है. उस प्रोग्राम को लेकर शहर और गांव कस्बे में जाता हूं. अकेले घूम-घूम कर बताता हूं कि जल को बचाना है तो पेड़ बचाइए. आंगन में एक पेड़ लगाना जरूरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को आगे आना चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement