scorecardresearch
 

Jamui Election Result 2020: सियासत की डेब्यू पारी में श्रेयसी सिंह की शानदार जीत, 41 हजार वोटों से जीतीं

Jamui Election Results, Jamui Vidhan Sabha seat Counting 2020: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी का अपने दम पर सियासत में यह पहला एक्सपोजर था, और इसमें वे सफल हुई हैं.

Advertisement
X
Jamui Election Results 2020: जमुई सीट पर चौतरफा मुकाबला है
Jamui Election Results 2020: जमुई सीट पर चौतरफा मुकाबला है

बिहार की वीवीआईपी सीटों में से एक जमुई विधानसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट श्रेयसी सिंह ने अपने डेब्यू सियासी पारी में शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी आरजेडी के विजय प्रकाश को 41 हजार 49 वोटों से शिकस्त दी है. बिहार के दिग्गज नेता रहे दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह को इस सीट पर 79603 वोट मिले. जबकि पिछले बार के विजेता रहे आरजेडी कैंडिडेट विजय प्रकाश को 38554 वोट मिले. 

Advertisement

कौन- कौन थे मैदान में?
राष्ट्रीय जनता दल- विजय प्रकाश
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी- अजय प्रताप
भारतीय जनता पार्टी- श्रेयसी सिंह

कब हुआ था चुनाव? 
पहला चरण – 28 अक्टूबर
नतीजा – 10 नवंबर

कितनै फीसदी मतदान?

जमुई विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था. इस दौरान 61.17 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.

 

जमुई विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
इस सीट पर सबसे पहला चुनाव 1957 में हुआ था. इस चुनाव में सीपीआई के भोला मांझी और कांग्रेस के हरी प्रसाद शर्मा जीते थे. इसके बाद 1962 के चुनाव में कांग्रेस के गुरु राम दास जीते. इसके बाद इस सीट से त्रिपुरारी प्रसाद सिंह चार बार लगातार विधायक रहे. वह 1967, 1969, 1972 और 1977 में लगातार जीते. 1980 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हरदेव प्रसाद जीतने में कामयाब हुआ. 1985 और 1990 के चुनाव में कांग्रेस के सुशील कुमार सिंह जीते. 1995 में जनता दल का खाता खुला और अर्जुन मंडल जीते.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इसके बाद 2000 में हुए उपचुनाव में जेडीयू के टिकट पर सुशील कुमार सिंह जीते. फिर 2000 के चुनाव में जेडीयू के ही नरेंद्र सिंह जीते. 2005-फरवरी में आरजेडी के विजय प्रकाश यादव में जीतने में कामयाब हुए, लेकिन 2005-अक्टूबर में जेडीयू के अभय सिंह ने उन्हें पटखनी दे दी. 2010 के चुनाव में जेडीयू के टिकट पर अजय प्रताप जीते. 2015 के चुनाव में आरजेडी के टिकट पर विजय प्रकाश यादव जीतने में कामयाब हुए.

सामाजिक तानाबाना
सभी राजनीतिक दलों के लिए भी जमुई विधानसभा सीट प्रतिष्ठा की लड़ाई बनी हुई है. जमुई विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 91 हजार 994 मतदाता हैं. इस सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या करीब 19 फीसदी है. 2015 के चुनाव में इस सीट पर करीब 57 फीसदी मतदान हुआ था.

2015 के चुनाव नतीजे
2015 के चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी विजय प्रकाश यादव ने बीजेपी के अजॉय प्रताप को करीब 8 हजार वोटों से शिकस्त दी थी. विजय प्रकाश यादव को 66 हजार 577, जबकि अजॉय प्रताप को 58 हजार 328 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी रबिंद्र कुमार मंडल (8267 वोट) और चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह (4094 वोट) पाकर रहे थे.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement