scorecardresearch
 

जेडीयू ने 115 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की लिस्ट

बीजेपी और आरजेडी की ओर से से उम्मीदवारों का ऐलान किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

Advertisement
X
पटना में जेडीयू उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह (फोटोः पीटीआई)
पटना में जेडीयू उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह (फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
  • मोकामा से अनंत नारायण सिंह के खिलाफ राजीव लोचन उम्मीदवार
  • दरभंगा की बहादुरपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे मंत्री मदन सहनी

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. राजनीतिक दल भी अब अपने पत्ते खोल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से से उम्मीदवारों का ऐलान किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

Advertisement

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को पटना में पार्केटी के कोटे में आई सभी 115 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी. जेडीयू ने पटना की मोकामा सीट से राजीव लोचन नारायण सिंह उर्फ अशोक को चुनाव मैदान में उतारा है. इस पर राजीव लोचन का मुकाबला आरजेडी के अनंत नारायण सिंह उर्फ छोटे सरकार से होगा.

जेडीयू ने सुपौल की त्रिवेणीगंज सीट से वीणा भारती, अररिया से शगुफ्ता आलम, पूर्णिया की रुपौली सीट से बीमा भारती और पूर्णिया की ही धमदाहा सीट से लेसी सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जेडीयू ने मधेपुरा के आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव, सिंहेश्वर से रमेश ऋषिदेव, सोनवर्षा से रत्नेश सदा, मुजफ्फरपुर के गायघाट से महेश्वर प्रसाद यादव और दरभंगा के बहादुरपुर से मदन सहनी को चुनाव मैदान में उतारा है.

Advertisement

सत्ताधारी दल ने शेखपुरा सीट से रणधीर कुमार सोनी, नालंदा के हरनौत से हरिनारायण सिंह और हिलसा से कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को टिकट दिया है. सासाराम की करगहर सीट से वशिष्ठ सिंह जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को जेडीयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

गौरतलब है कि जेडीयू-बीजेपी गठबंधन में सीट को लेकर हुए समझौते के मुताबिक जेडीयू के खाते में 122 सीटें आई थीं. इनमें से जेडीयू ने अपने कोटे से 7 सीटें जीतनराम मांझी की पार्टी हम को दे दी थी. जेडीयू ने 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

बीजेपी को 243 में से 121 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को अपने कोटे की सीटों में से 11 सीटें दे दी हैं. बीजेपी 110 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. बीजेपी ने एक दिन पहले ही अपने कोटे की 110 में से पहले 27 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था. इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement