जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने बिहार तक को दिए एक इंटरव्यू में साफ शब्दों में कहा कि आरजेडी के कैटलिस्ट हैं चिराग पासवान, दोनों लड़के मिलकर बिहार में जंगलराज वापस लाना चाहते हैं चिराग जमूरा है जबकि मदारी तो कोई और है. बिहार में जेडीयू के इस बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है. आरोप लग रहा है कि इस बयान में मदारी के तौर पर पीएम मोदी पर इशारा किया गया है. हालांकि, जेडीयू प्रवक्ता ने बिहार तक को दिए खास इंटरव्यू में कहा कि जमूरा है तो उसके पीछे असली मदारी है कौन, जिसके इशारे पर वह नाच रहे हैं.
जेल में बैठे हैं मदारी
जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने बिहार तक को बताया कि मदारी मोदीजी नहीं हैं. बल्कि मदारी तो जेल के अंदर है. चिराग पासवान वास्तव में लालटेन में जलने की तैयारी में हैं. वो आरजेडी के कैटलिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं. जैसे यूपी में दो लड़के थे वैसे बिहार में भी ये दो लड़के हैं, जो मिलकर जंगलराज वापस लाना चाहते हैं. अजय आलोक ने कहा कि चिराग का खुद का तो खाता नहीं खुल रहा है. ये सिर्फ एनडीए को नुकसान पहुंचाने के लिए आरजेडी के कैटलिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं. हालांकि ये सफल नहीं होने वाले.
देखें: आजतक LIVE TV
पहले घर में देखें तेजस्वी
चुनावी सभा में ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले नीतीश के बयान पर तेजस्वी के रिएक्शन पर अजय आलोक ने कहा कि उन्हें पहले अपने घर में झांकना चाहिए. वो जो कहते हैं उसके पहले अपने घर को नहीं देखते. कहते हैं कि पॉपुलेशन कंट्रोल बहुत बड़ी समस्या है, पहले उन्हें अपने घर को देखना चाहिए. कहते हैं कि जातिवाद समस्या है और खुद 75 यादवों को टिकट दे रखा है. अपराधीकरण रोकने के बात करते हैं लेकिन 144 में से 80 अपराधियों को टिकट दे रखा है. भ्रष्टाचार पर बयान देते हैं लेकिन खुद जेल जाते हैं.
नहीं मिलनी चाहिए एक भी सीट
अजय आलोक ने कहा कि आरजेडी को बिहार में एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए. ये जातिवाद को बढ़ावा देते हैं. बाबू साहब के सामने सीना तान कर बैठने वाले बयान में जातिवादी सोच भरी पड़ी है. भूरा बाल हटाओ नारा इन्हीं का दिया है जिसमें साफ तौर पर भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और लाला को हटाने की बात कही गई थी. इनको पढ़े लिखे लोगों से भी नफरत है.
ये भी पढ़ें