scorecardresearch
 

मखदुमपुर सीट से मांझी के दामाद ने ठोकी ताल, ससुर ने की विधानसभा भेजने की अपील

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कार्यकर्ताओं से अपने दामाद इंजीनियर देवेंद्र मांझी को जिताकर विधानसभा भेजने का अपील की. परिवारवाद के सवाल पर मांझी ने कहा कि सभी पार्टियां यही कर रही हैं. अगर हमने भी किया तो क्या गलत है.

Advertisement
X
जीतन राम मांझी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
जीतन राम मांझी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दामाद देवेंद्र मांझी ने की वर्कर्स के साथ बैठक
  • एनडीए गठबंधन में शामिल हो चुके हैं मांझी
  • मांझी बोले- LJP दबाव का राजनीति कर रही

बिहार चुनाव ऐलान के बाद अब संभावित उम्मीदवारों के चेहरे साफ हो रहे हैं. इस कड़ी में जहानाबाद के मखदुमपुर विधानसभा (सुरक्षित सीट) से जीतन राम मांझी  के दामाद देवेंद्र मांझी मैदान में उतर चुके हैं. बुधवार को देवेंद्र मांझी ने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी मौजूद रहे. 

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कार्यकर्ताओं से अपने दामाद इंजीनियर देवेंद्र मांझी को जिताकर विधानसभा भेजने का अपील की. परिवारवाद के सवाल पर मांझी ने कहा कि सभी पार्टियां यही कर रही हैं. अगर हमने भी किया तो क्या गलत है. एलजेपी में भी एक ही परिवार से जुड़े कई लोग राजनीति में हैं.

NDA में एलजेपी के रहने के सवाल पर कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी दबाव की राजनीति कर रही है, लेकिन महागठबंधन से ज्यादा मजबूत स्थिति में NDA गठबंधन है. उन्होंने दावा किया NDA बिहार में 220 सीट जीतेगी. इशारों-इशारों में अपने कद बढ़ने को लेकर कहा कि 2020 में हमें दूसरे रूप में भी देखा जा सकता है.

बता दें कि जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जहां एनडीए में शामिल हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करके तीसरा मोर्चा बनाया है. मांझी और कुशवाहा के महागठबंधन से अलग होने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब तेजस्वी के निशाने पर कांग्रेस है? 

Advertisement

Advertisement
Advertisement