बिहार में चुनाव को लेकर तैयारी और बयानबाजी दोनों जारी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को RIMS (राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान) के 1 केली बंगले जाकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की. लालू यादव से लगभग एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन RIMS से बाहर निकले.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू यादव से चुनाव को लेकर बातचीत हुई. उनसे मिले काफी दिन हो गए थे. उनसे उनका स्वास्थ्य भी पूछा. इस महामारी के दौर में उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि बिहार में झरखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसलिए हमारी चुनावी तैयारी भी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि वे झारखंड से लगने वाले बिहार की सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसलिए झामूमो के लिए 12 सीटों की मांग की है.
उन्होंने कहा कि हमने यहां आरजेडी को छोटे भाई की जगह दी है, उम्मीद करते हैं कि बिहार में वो हमें छोटे भाई की तरह जगह देंगे. सोरेन ने कहा कि झारखंड में हमने आरजेडी के एकमात्र विधायक को कैबिनेट में जगह दी है. इसलिए बिहार में उनसे भी यही उम्मीद करते हैं कि वो भी हमें वही स्थान दें.
जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री नीराज कुमार ने इस मुलाकात को लेकर झारखंड मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'लोकतंत्र शर्मसार हुआ, भ्रष्टाचार के महामंडलेश्वर सजायाफ्ता लालू प्रसाद के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन.'
लोकतंत्र शर्मसार हुआ
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) September 12, 2020
भ्रष्टाचार के महामंडलेश्वर सजायाफ्ता @laluprasadrjd के दरबार में मत्था टेकने पहुँचे झारखंड सरकार के मुखिया @HemantSorenJMM
फरियाद यही होगी:
मुद्दत हुई दरस को तेरे, दर्शन करने आया हूँ
अब परदा जरा उठा दो जलवा जरा दिखा दो
विनती तुम्हें सुनाने आए हैं तेरे दर पे pic.twitter.com/IoHQEXpzoF
उन्होंने आगे लिखा, 'फरियाद यही होगी, मुद्दत हुई दरस को तेरे, दर्शन करने आया हूं, अब पर्दा जरा उठा दो, जलवा जरा दिखा दो विनती तुम्हें सुनाने आए हैं तेरे दर पे.'