scorecardresearch
 

RJD प्रमुख लालू यादव से मिले हेमंत सोरेन, कहा- मिलकर लड़ेंगे बिहार चुनाव, जेडीयू ने साधा निशाना

मीडिया से बात करते हुए सोरेन ने कहा कि लालू यादव से मिले काफी दिन हो गए थे. उनसे उनका स्वास्थ्य पूछा. महामारी के दौर में उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है. चुनाव को लेकर भी उनसे बातचीत हुई.

Advertisement
X
लालू से मिले हेमंत सोरेन, जेडीयू ने ली चुटकी (फाइल फोटो)
लालू से मिले हेमंत सोरेन, जेडीयू ने ली चुटकी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम हेमंत सोरेन ने लालू से की मुलाकात
  • सोरेन बोेले बिहार में मिलकर लड़ेंगे चुनाव
  • झारखंड से सटे 12 सीटों पर मांगेंगे टिकट

बिहार में चुनाव को लेकर तैयारी और बयानबाजी दोनों जारी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को RIMS (राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान) के 1 केली बंगले जाकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की. लालू यादव से लगभग एक घंटे तक चली  मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन RIMS से बाहर निकले.

Advertisement

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू यादव से चुनाव को लेकर बातचीत हुई. उनसे मिले काफी दिन हो गए थे. उनसे उनका स्वास्थ्य भी पूछा. इस महामारी के दौर में उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है. 

उन्होंने कहा कि बिहार में झरखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसलिए हमारी चुनावी तैयारी भी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि वे झारखंड से लगने वाले बिहार की सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसलिए झामूमो के लिए 12 सीटों की मांग की है. 

उन्होंने कहा कि हमने यहां आरजेडी को छोटे भाई की जगह दी है, उम्मीद करते हैं कि बिहार में वो हमें छोटे भाई की तरह जगह देंगे. सोरेन ने कहा कि झारखंड में हमने आरजेडी के एकमात्र विधायक को कैबिनेट में जगह दी है. इसलिए बिहार में उनसे भी यही उम्मीद करते हैं कि वो भी हमें वही स्थान दें. 

Advertisement

जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री नीराज कुमार ने इस मुलाकात को लेकर झारखंड मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'लोकतंत्र शर्मसार हुआ, भ्रष्टाचार के महामंडलेश्वर सजायाफ्ता लालू प्रसाद के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन.'

उन्होंने आगे लिखा, 'फरियाद यही होगी, मुद्दत हुई दरस को तेरे, दर्शन करने आया हूं, अब पर्दा जरा उठा दो, जलवा जरा दिखा दो विनती तुम्हें सुनाने आए हैं तेरे दर पे.' 

Advertisement
Advertisement