scorecardresearch
 

Kadwa Election Results 2020: कदवा सीट से कांग्रेस ने मारी बाजी

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतगणना देर रात खत्म हुई. कदवा सीट से कांग्रेस के शकील अहमद ने बाजी मारी. उनका मुकाबला सूरज प्रकाश राय (JDU) और चंद्र भूषण ठाकुर (LJP) से रहा.

Advertisement
X
Kadwa Election Results 2020
Kadwa Election Results 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कदवा से 18 उम्मीदवार मैदान में थे
  • जेडीयू और एलजेपी से रहा मुकाबला
  • बिहार में तीन चरणों में हुआ था मतदान

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतगणना देर रात खत्म हुई. कदवा सीट से कांग्रेस के शकील अहमद ने बाजी मारी. उनका मुकाबला सूरज प्रकाश राय (JDU) और चंद्र भूषण ठाकुर (LJP) से रहा. यहां तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को 59.85% वोटिंग हुई थी. कदवा से 18 उम्मीदवार मैदान में थे. 

Advertisement

अल्पसंख्यक आबादी बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में 2015 में कांग्रेस के शकील अहमद खान ने बीजेपी के चंद्र भूषण ठाकुर को 5,799 वोटों से हराया था. उनसे पहले 2010 में यहां से बीजेपी के भोला राय जीते थे. फरवरी 2005 और अक्टूबर 2005 के चुनाव में यहां से NCP के अब्दुल जलील ने बाजी मारी थी. वहीं, 2000 के चुनाव में यहां से निर्दलीय हिमराज सिंह जीते थे.

देखें: आजतक LIVE TV

कटिहारः  जीते- तारकिशोर प्रसाद (बीजेपी), हारे- रामप्रकाश महतो (आरजेडी)
कोढ़ाः जीते- कविता देवी (बीजेपी), हारे- पूनम पासवान (कांग्रेस)
बरारीः  जीते- विजय सिंह (जेडीयू), हारे- नीरज यादव (आरजेडी)
बलरामपुरः  जीते- महबूब आलम (भाकपा माले), हारे- वरुण कुमार झा (वीआईपी)
प्राणपुरः जीते- निशा सिंह (बीजेपी), हारे- तौकीर आलम (कांग्रेस)

इस बार चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर वोटिंग के दौरान कई दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसमें मतदान कर्मियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की स्वच्छता, मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर और पानी की उपलब्धता और अन्य मापदंडों का पालन सुनिश्चत कराया जाना शामिल था. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement