scorecardresearch
 

कोढ़ा विधानसभा सीटः 67.7 फीसदी हुई वोटिंग, अब तक के चुनाव में JDU को कभी नहीं मिली जीत

2015 में कोढ़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूनम पासवान जीती थीं. उन्होंने बीजेपी के महेश पासवान को 5,426 वोटों से हराया था. महेश पासवान इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं.

Advertisement
X
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (फाइल फोटो)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस की पूनम पासवान हैं विधायक
  • BJP के महेश पासवान को दी थी मात
  • इस सीट से 7 बार जीत चुकी है कांग्रेस

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आ रहे हैं. पिछले 7 दशकों में हुए चुनाव से इस बार चुनावी प्रक्रिया काफी नई रही. कोरोना संकट के बीच बिहार पहला राज्य है, जहां विधानसभा हुए. बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ. इसमें कटिहार जिले की कोढ़ा सीट पर क्या समीकरण बनेगा, ये देखना दिलचस्प होगा. यहां तीसरे चरण (7 नवंबर) में 67.7 फीसदी वोटिंग हुई है. 

Advertisement

इस सीट से 27 नामांकन दाखिल हुए थे, जिसमें 22 स्वीकार किया गया. इस बार यहां से बीजेपी की कविता देवी, कांग्रेस से पूनम कुमारी, एनसीपी से मंजू देवी और RLSP के ललित कुमार मुख्य उम्मीदवार माने जा रहे हैं.

एग्जिट पोल में किसे कितनी सीट?
•    महागठबंधन को 139 से 161 सीटें
•    एनडीए को 69 से 91 सीटें 
•    लोजपा को 3 से 5 सीटें 
•    GDSF को 3 से 5 सीटें
•    अन्य को 3 से 5 सीटें 

2015 में कोढ़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूनम पासवान जीती थीं. उन्होंने बीजेपी के महेश पासवान को 5,426 वोटों से हराया था. महेश पासवान इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. 2005 (फरवरी और अक्टूबर दोनों) में यहां से कांग्रेस की सुनीता देवी जीती थीं.      

Advertisement

1990 और 1995 में कोढ़ा सीट से जनता दल के सीताराम दास जीते थे. सीताराम दास ने पहली बार 1977 का चुनाव जनता पार्टी के टिकट पर जीता था. 1980 और 1985 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के विश्वनाथ ऋषि जीते थे. 

इस सीट पर अब तक कुल 13 चुनाव हुए हैं. इनमें 7 बार कांग्रेस, दो-दो बार बीजेपी, जनता दल और एक-एक बार जनता पार्टी और लोकतांत्रिक कांग्रेस जीती है. इस सीट पर बीजेपी आखिरी बार 2010 में जीती थी, जबकि, आरजेडी और जेडीयू को एक बार भी जीत नहीं मिली है.

मौजूदा विधायक- पूनम पासवान
पार्टी- कांग्रेस
वोटरों की संख्या-  2,47,027
पुरुष वोटर-  1,27,698
महिला वोटर- 1,19,325

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement