scorecardresearch
 

कुढ़नी विधानसभा सीट: बीजेपी-जेडीयू की है मजबूत पकड़, एनडीए का दिख सकता है दबदबा

मौजूदा वक्त में कुढ़नी विधानसभा सीट से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता विधायक हैं. उन्होंने साल 2015 के चुनाव में जेडीयू के मनोज कुमार सिंह को इस सीट से हराया था.

Advertisement
X
2015 में बीजेपी ने जीती थी कुढ़नी सीट (सांकेतिक तस्वीर)
2015 में बीजेपी ने जीती थी कुढ़नी सीट (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुढ़नी से बीजेपी के केदार प्रसाद विधायक
  • 2015 में बीजेपी ने जेडीयू को दी थी मात
  • बीजेपी-जेडीयू मिलकर लड़ेंगे 2020 का चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कुढ़नी विधानसभा सीट पर भी मुकाबला काफी दमदार देखने को मिल सकता है. साल 2015 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया था. बीजेपी ने लगातार तीन बार की विजेता जेडीयू को इस सीट पर मात दी थी. हालांकि इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं.

Advertisement

मौजूदा वक्त में कुढ़नी विधानसभा सीट से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता विधायक हैं. उन्होंने साल 2015 के चुनाव में जेडीयू के मनोज कुमार सिंह को इस सीट से हराया था. मनोज कुमार सिंह साल 2005 से साल 2015 तक इस सीट पर जेडीयू के विधायक रहे हैं. वहीं इस बार बीजेपी और जेडीयू साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं. ऐसे में एनडीए गठबंधन का दबदबा इस सीट पर देखा जा सकता है.

वहीं इस बार आरजेडी के अनिल कुमार, बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता इस सीट पर आमने सामने हैं. इस सीट पर 7 नवंबर को मतदान हुआ. वहीं 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी. यहां 59.3 फीसदी वोटिंग हुई.

कुढ़नी विधानसभा सीट
कुढ़नी विधानसभा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है और मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की कुल 435676 आबादी में से 100% ग्रामीण है और 0% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात कुल जनसंख्या से क्रमशः 18.44 और 0.07 है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में 283553 मतदाता और 286 मतदान केंद्र हैं.

Advertisement

2015 विधानसभा चुनाव
साल 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट को बीजेपी ने जेडीयू से छिन लिया था. साल 2015 में कुढ़नी सीट पर कुल मतदाता 265669 थे और 173007 मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी के केदार प्रसाद को 73227 वोट मिले थे. वहीं जेडीयू के मनोज कुमार को 61657 वोट हासिल हुए थे. 2015 के विधानसभा चुनावों में यह 65.13% मतदान हुआ था. 2015 में बीजेपी को 42.33% वोट मिले थे. इस सीट पर बीजेपी ने 11570 वोटों से 2015 में चुनाव जीता था.

विधायक के बारे में
कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता मौजूदा विधायक हैं. उन्होंने शिक्षा में एमए (हिंदी) किया हुआ है. 3 जून 1963 को केदार प्रसाद का जन्म गोबर सही, मुजफ्फरपुर में हुआ था. केदार प्रसाद के तीन बेटे और एक बेटी है. 1974 से राजनीति से जुड़े केदार प्रसाद गुप्ता को कई सामाजिक कार्यों में  काफी आगे देखा जाता है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर ज्यादातर जेडीयू का दबदबा देखा गया है. फरवरी 2005, अक्टूबर 2005 और साल 2010 में हुए चुनाव में लगातार तीन चुनाव में जेडीयू के मनोज कुमार सिंह ने इस सीट से जीत हासिल की थी. हालांकि साल 2015 में जेडीयू के मनोज कुमार सिंह से ये सीट हाथ से निकल गई और बीजेपी के खाते में ये सीट चली गई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement