scorecardresearch
 

लालू ने उठाए नीतीश के विकास पर सवाल तो JDU बोली- चारापुर के बहिष्कृत महाराज

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार लगातार अपनी चुनावी सभाओं में इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि आखिर क्यों बिहार में पिछले 15 साल में कोई उद्योग नहीं लगा. उद्योग नहीं लगने की वजह नीतीश कुमार बिहार का चारों तरफ से जमीन से घिरा होना बता रहे हैं. नीतीश का कहना है कि अगर बिहार भी समुद्र के किनारे बसा हुआ राज्य होता तो यहां जरूर उद्योग लगते.

Advertisement
X
रोहतास में चुनावी रैली में नीतीश कुमार (फोटो- पीटीआई)
रोहतास में चुनावी रैली में नीतीश कुमार (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तो क्या बिहार में समंदर लाएंगे नीतीश- लालू
  • समुद्री तट न रहने की वजह से कारखाना नहीं लगा-नीतीश
  • विकास पर बिहार चुनाव में बहस

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के विकास के दावे पर सवाल उठाए तो उस पर बीजेपी और जेडीयू दोनों ने जवाबी हमला किया है. 

Advertisement

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार लगातार अपनी चुनावी सभाओं में इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि आखिर क्यों बिहार में पिछले 15 साल में कोई उद्योग नहीं लगा.

उद्योग नहीं लगने की वजह नीतीश कुमार बिहार का चारों तरफ से जमीन से घिरा होना बता रहे हैं. नीतीश का कहना है कि अगर बिहार भी समुद्र के किनारे बसा हुआ राज्य होता तो यहां जरूर उद्योग लगते.

नीतीश कुमार के इसी तर्क का जवाब का लालू ने एक मजाकिया पोस्टर जारी करके दिया जहां पर दिखाया गया कि कुछ लोग मटके में पानी भरकर बिहार जा रहे हैं ताकि वहां समंदर बनाया जा सके, उसके बाद राज्य में कारखाने का निर्माण संभव हो सके. नीतीश कुमार पर हमले का जवाब देने के लिए जेडीयू प्रवक्ता भी सामने आए और लालू प्रसाद को नई उपाधि दे दी 'चारापुर के बहिष्कृत महाराज.'

Advertisement

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि 'उद्योग और रोजगार को लेकर लालू ने जो बातें कही है उसको लेकर लोगों के जख्म फिर से ताजा हो गए हैं. ऐसा नहीं है कि लालू ने अपने शासनकाल में दूध की नदियां बहा दी थी और हर हाथ को रोजगार दे दिया था.

लालू ने कुछ लोगों के हाथ में तमंचा थमा दिया था और उद्योग के नाम पर बिहार में फिरौती उद्योग था. बिहार में जब आज लोगों को रोजगार मिल रहा है और बिहार आगे बढ़ा है तो उससे लालू प्रसाद को परेशानी है.'

दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने भी लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए हमला बोला और कहा, 'लालू प्रसाद इतने दिन काम किए और अब जेल में आराम कर रहे हैं. उनकी जेल से छूटने की कोई संभावना भी नहीं है. लालू प्रसाद उम्मीद कर रहे हैं कि उनका पुत्र बिहार में मुख्यमंत्री बन के और आगे घोटाला कर पाएगा मगर बिहार की जनता ऐसा संभव नहीं होने देगी.'

बिहार में अभी चुनाव प्रचार जोरों पर हैं, राज्य में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को है.  

 

Advertisement
Advertisement