scorecardresearch
 

बिहार: पिछले तीन चुनावों में जिसका वोट प्रतिशत सबसे ज्‍यादा, वही रहा सत्‍ता से दूर

2005 में एनडीए के नेतृत्‍व वाली बीजेपी ने बिहार में जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ा. दूसरी तरफ कांग्रेस, आरजेडी, एनसीपी और माकपा ने गठबंधन के तौर पर साथ में चुनाव लड़ा था.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के पिछले तीन चुनाव के आंकड़े दिलचस्प
  • सर्वाधिक वोट शेयर वाली पार्टी रही सत्ता से दूर
  • अब इस बार के परिणामों पर रहेगी सबकी नजर

बिहार के पिछले तीन विधानसभा चुनाव वोट शेयरिंग के मामले में खास रहे. खास ये था कि जिस पार्टी का वोट शेयर सबसे ज्‍यादा रहा, वो सरकार बनाने में सफल नहीं हुई. 2015 का चुनाव परिणाम भी ऐसा ही था लेकिन बाद में यहां सर्वाधिक वोट शेयर वाली पार्टी ने बदले हुए राजनीतिक समीकरण में सत्‍ता तक पहुंच बनाने में सफलता हासिल की. लेकिन चुनाव परिणाम की घोषणा के वक्‍त उसे सत्‍ता हासिल नहीं हुई थी. 

Advertisement

विधासभा चुनाव 2005: 
इस चुनाव में एनडीए के नेतृत्‍व वाली बीजेपी ने बिहार में जेडीयू साथ मिलकर चुनाव लड़ा. दूसरी तरफ कांग्रेस, आरजेडी, एनसीपी और माकपा ने गठबंधन के तौर पर साथ में चुनाव लड़ा था. एक तीसरा गठबंधन भी था जिसमें एलजेपी ने भाकपा और एआईएएफबी के साथ एलजेपी लेफ्ट नामक मोर्चा बना कर चुनाव लड़ा. इस चुनाव में सबसे ज्‍यादा वोट शेयरिंग आरजेडी के पक्ष में 23.4 प्रतिशत थी. लेकिन उसे सरकार बनाने लायक संख्‍याबल नहीं मिला. दूसरे नंबर पर 20.4 फीसदी वोट के साथ जेडीयू थी. जेडीयू ने सर्वाधिक सीटें जीतते हुए बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.  

विधानसभा चुनाव 2010:  
इस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने फिर मिलकर चुनाव लड़ा. इस बार आरजेडी और एलजेपी साथ आए थे वहीं, कांग्रेस ने पिछले गठबंधन से अलग हटकर चुनाव लड़ा था. इस बार फिर जेडीयू की सीटों में भारी इजाफा हुआ और उसने 115 सीटों पर जीत हासिल की. इस बार बीजेपी की सीटें भी बढ़ीं और उसने 91 सीटों पर अपना झंडा लहराया. आरजेडी और कांग्रेस का भारी नुकसान हुआ. इस बार वोट शेयर के मामले में अन्‍य (छोटे दल एवं न‍िर्दल) ने 27 फीसदी वोटों को अपने पक्ष में करने में सफलता हासिल की. लेकिन वो वोट शेयरिंग में ज्‍यादा होते हुए भी सरकार नहीं बना सके. इस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू का वोट शेयर बढ़ा तो आरजेडी का घट गया.

Advertisement

विधानसभा चुनाव 2015: 
इस चुनाव की खास बात थी वर्षों से साथ रहे बीजेपी और जेडीयू में दूरी. इतना ही नहीं, एक दूसरे के विरोधी नीतीश और लालू इस चुनाव में एक साथ हो गए. इस नई जोड़ी के साथ कांग्रेस भी थी. बीजेपी खेमे में एलजेपी और आरएलएसपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा. इस चुनाव में सबसे ज्‍यादा वोट शेयर बीजेपी का 25 फीसदी रहा. लेकिन बीजेपी चुनाव परिणाम के बाद विपक्ष की भूमिका में थी. नीतीश लालू की जोड़ी ने सर्वाधिक सीटें हासिल कर सरकार बनाने में सफलता हासिल की. ये बात अलग थी कि दो साल बीतने के साथ ही ये जोड़ी टूट गई और नीतीश ने बीजेपी के समर्थन में सरकार बनाई.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement