scorecardresearch
 

Begusarai: तस्कर सम्राट के बेटे ने भेदा बाहुबली विधायक का किला, 15 साल पुरानी गद्दी को छीना

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के महासंग्राम में कई नेताओं की सियासत चरमरा गई. इन्हीं में से एक हैं मटिहानी विधानसभा से बाहुबली विधायक नरेंद्र कुमार सिंह. 15 वर्ष से लगातार विधायक रहे नरेंद्र कुमार सिंह को इस बार तस्कर सम्राट कहे जाने वाल कामदेव सिंह के पुत्र ने करारी शिकस्त दी है.

Advertisement
X
LJP candidate Rajkumar wins from Matihani
LJP candidate Rajkumar wins from Matihani
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मटिहानी सीट से तस्कर सम्राट के बेटे की जीत
  • चेरिया बरियापुर से पूर्व समाज कल्याण मंत्री की हार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के महासंग्राम में कई नेताओं की सियासत चरमरा गई. इन्हीं में से एक हैं मटिहानी विधानसभा से बाहुबली विधायक नरेंद्र कुमार सिंह. 15 वर्ष से लगातार विधायक रहे नरेंद्र कुमार सिंह को इस बार तस्कर सम्राट कहे जाने वाल कामदेव सिंह के पुत्र ने करारी शिकस्त दी है. हालांकि कांटे के मुकाबले के बीच एलजेपी प्रत्याशी कामदेव सिंह के पुत्र को जीत का प्रमाण पत्र रात 11 बजे मिल सका.

Advertisement

बेगूसराय की सबसे चर्चित रही मटिहानी विधानसभा सीट पर जेडीयू के टिकट से बाहुबली विधायक नरेंद्र कुमार सिंह चुनाव मैदान में थे. उनका मुकाबला वैसे तो महागठबंधन के माले प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ माना जा रहा था, लेकिन एलजेपी से चुनाव लड़ रहे तस्कर सम्राट कामदेव सिंह के पुत्र राजकुमार ने उन्हें 333 वोटों से हरा दिया. हालांकि दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला कांटे का रहा, जिसके चलते रात 11 बजे राजकुमार को जीत का प्रमाण पत्र दिया जा सका. इस जीत के बाद राजकुमार सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.  

देखें: आजतक LIVE TV 

वहीं, बेगूसराय की चेरिया बरियापुर विधानसभा सीट की बात की जाये, तो यहां से पूर्व समाज कल्याण मंत्री का किला भी ढह गया. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में चर्चित पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को आरजेडी प्रत्यशी राजवंशी महतो ने 40 हजार वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया. मंजू वर्मा जेडीयू के टिकट से चुनाव मैदान में थीं. वहीं जिले की बात की जाये, तो चार सीटों पर महागठबंधन, दो बीजेपी और एक सीट पर एलजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement