लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार में यदि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी. इस जांच में दोषी पाए जाने वालों को जेल भेजा जाएगा, चाहे वो कोई अधिकारी हो अथवा मुख्यमंत्री.
एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बक्सर जिले के डुमरांव में एक रैली के दौरान यह बात कही. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चिराग पासवान ने कहा कि अगर बिहार में एलजेपी की सरकार बनती है तो सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ जांच होगी. जांच में दोषी पाए जाने वालों को जेल भेजा जाएगा चाहे वह कोई अधिकारी हो या मुख्यमंत्री.
#WATCH Chirag Paswan is making a promise to you today - the corruption in '7 Nischay' (scheme) will be probed when LJP comes to power & those at fault, whether it is CM or any official, will be sent to jail: LJP chief Chirag Paswan at a campaign in Dumraon, Buxar#BiharElections pic.twitter.com/emtgyvtTdA
— ANI (@ANI) October 25, 2020
चिराग पासवान ने कहा, 'जो मुख्यमंत्री युवा विरोधी हो, जो मुख्यमंत्री बिहार को बर्बाद कर दे, जो मुख्यमंत्री युवाओं को पलायन को मजबूर कर दे, क्या ऐसे मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए?' उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उसे बदलना चाहिए या नहीं. ऐसे सीएम को बिल्कुल बदलना चाहिए.
देखें: आजतक LIVE TV
फिर चिराग पासवान ने कहा, 'जिन लोगों ने सात निश्चय में भ्रष्टाचार किया, उनका क्या करना चाहिए? जेल भेजना चाहिए. पक्का. चलिए आज चिराग पासवान आप लोगों से वादा करके जाता है कि सात निश्चय में जितना भ्रष्टाचार हुआ है, जो घोटाला हुआ है, चाहे वो किसी अधिकारी ने किया हो, चाहे मुख्यमंत्री ने, लोजपा की सरकार बनते ही उसकी जांच करवाई जाएगी और सबको जेल भेजा जाएगा. यह बात हमारे घोषणा पत्र में भी लिखी हुई है.'
सीतामढ़ी में मंदिर बनाने का वादा
इससे पहले, चिराग पासवान ने अयोध्या की तर्ज पर वह सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर बनाने का ऐलान किया था. चिराग का कहना था कि यदि एलजेपी की सरकार बनती है तो सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर बनेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि राम मंदिर को सीता मंदिर से जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर भी बनाया जाना चाहिए.
चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर जाकर जानकी माता की पूजा की. पूजा अर्चना के बाद चिराग पासवान ने कहा कि मैं यहां पर एक भव्य सीता मंदिर बनवाऊंगा, जो अयोध्या के राममंदिर से भी बड़ा होगा. सीता के बिना भगवान राम अधूरे हैं और राम के बिना सीता. इसलिए एक कॉरिडोर बनवाया जाएगा जो सीतामढ़ी को अयोध्या से जोड़ेगा.