बिहार में सुगौली विधानसभा के एलजेपी प्रत्याशी विजय कुमार गुप्ता के समर्थन में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
सभा में चिराग ने नीतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली, सात निश्चय योजना पर लोगों से पूछा कि इसका लाभ आपको मिला तो लोगों ने कहा नहीं. तब उन्होंने कहा कि जो पीएम के सामने झूठ बोलता है वह क्या आपका विकास करेगा. ऐसे नीतीश कुमार को जेल भेजने के लिए एलजेपी को वोट दें.
चिराग ने शराबबंदी पर लोगों से कहा कि घर घर में शराब की तस्करी हो रही है. तस्करी का पैसा उनकी जेब में जा रहा है. ऐसी सरकार से बचें. चिराग ने कहा कि पिता के आदर्श पर अकेले चुनावी रण में आया हूं. एक तरफ तीन तो दूसरी तरफ चार लोगों का गठबंधन है पर यह शेर अकेले ही मैदान में आया है.
कोविड 19 के समय हो रही चुनावी रैली में चिराग खुद बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते देखे गए. जबकि उनके साथ सेल्फी लेने में युवाओं की भीड़ लगी हुई थी. मास्क नहीं होने पर कुछ लोगों से बात की गई तो सभी अपना अपना बहाना बताने लगे. यहां तक कि चिराग की सुरक्षा में लगे पुलिस जवान भी मास्क में नहीं दिखे. इनसे पूछा तो कहा लगा रहे हैं.
(इनपुट- गणेश शंकर)