बिहार विधानसभा 2020 का चुनावी संग्राम शुरू होने जा रहा है. कहीं सीटों के बंटवारे को लेकर आफत मची हुई है, तो कहीं टिकट की जद्दोजहद चल रही है, ऐसे में महाराष्ट्र के इन तीन नेताओं की एंट्री ने चुनावी माहौल को और भी गर्मा दिया है. माना तो ये जा रहा है कि ये तीनों ही बिहार के चुनाव में 'गेम चेंजर' का काम करेंगे.
भाजपा ने दी इस नेता को बड़ी जिम्मेदारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महाराष्ट्र की एंट्री हो चुकी है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार प्रभारी नियुक्त किया है. देवेन्द्र सीटों की संख्या तय करने से लेकर उम्मीदवारों के चयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
आठवले की पार्टी भी चुनावी रण में
महाराष्ट्र के रहने वाले केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया भी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एंट्री कर चुकी है. रामदास आठवले की पार्टी ने बिहार की 16 सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिसमें से पार्टी ने गया की टिकारी विधानसभा से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है.
प्रकाश आम्बेडकर भी मैदान में
भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर के पौत्र प्रकाश आम्बेडकर भी बिहार विधानसभा चुनाव के इस संग्राम में कूद गए हैं. उनकी वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी बिहार में पप्पू यादव व यशवंत सिन्हा के ग्रुप के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में है.