scorecardresearch
 

Manihari Election Results 2020: मनिहारी सीट पर कांग्रेस के मनोहर प्रसाद जीते

Manihari seat result: यहां तीसरे चरण के तहत 7 नवंबर को 62.8% वोटिंग हुई थी और 11 उम्मीदवार मैदान में थे. मनिहारी सीट से अनिल कुमार (LJP,) मनोहर प्रसाद (कांग्रेस) और शम्भू कुमार सुमन (JDU) के बीच टक्कर थी. 

Advertisement
X
मनिहारी सीट
मनिहारी सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन चरणों में हुआ था बिहार चुनाव
  • 7 नवंबर को हुई थी यहां वोटिंग
  • NDA-महागठबंधन के बीच मुकाबला था

बिहार विधानसभा की मनिहारी सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. यहां अनिल कुमार (LJP,) मनोहर प्रसाद (कांग्रेस) और शम्भू कुमार सुमन (JDU) के बीच टक्कर थी. कांग्रेस उम्मीदवार मनोहर प्रसाद (82253) और जेडीयू के शम्भू कुमार सुमन (61574) वोट मिले. 

Advertisement

2015 में मनिहारी से कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह दूसरी बार जीते थे. पिछले चुनाव में उन्होंने LJP के अनिल कुमार को 13,680 वोटों से हराया था. मनोहर प्रसाद 2010 में JDU के टिकट पर जीते थे. 

सीट का इतिहास

1957 में मनिहारी सीट पर पहली बार चुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस की पार्वती देवी विधायक चुनी गई थीं. इस सीट पर बीजेपी आज तक नहीं जीत सकी है. इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम अहम भूमिका में हैं. यादव, ब्राह्मण, कोइरी, पासवान और यादव की संख्या भी अच्छी है. 

कटिहारः  जीते- तारकिशोर प्रसाद (बीजेपी), हारे- रामप्रकाश महतो (आरजेडी)
कोढ़ाः जीते- कविता देवी (बीजेपी), हारे- पूनम पासवान (कांग्रेस)
बरारीः  जीते- विजय सिंह (जेडीयू), हारे- नीरज यादव (आरजेडी)
बलरामपुरः  जीते- महबूब आलम (भाकपा माले), हारे- वरुण कुमार झा (वीआईपी)
कदवाः  जीते- शकील अहमद खान (कांग्रेस), हारे- चंद्रभूषण ठाकुर (एलजेपी)
प्राणपुरः जीते- निशा सिंह (बीजेपी), हारे- तौकीर आलम (कांग्रेस)

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement