बिहार के चुनाव में वादों की बौछार लगी हुई है. रक्सौल की सुगौली विधानसभा पहुंचे आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड का दर्जा दिलाने का वादा किया, तो लोग उत्साहित हो उठे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव हो रहा है.
रक्सौल की सुगौली विधानसभा में आरजेडी सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने पार्टी प्रत्याशी शशि भूषण सिंह के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे युवा नेता तेजस्वी यादव पहले ही वादा कर चुके हैं, कि सरकार बनते ही 10 लाख युवाओं को सरकार नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि 1951 से हो रहे चुनावों में ये पहला ऐसा मौका है, जब बिहार में बेरोजगारी को मुद्दा बनाया गया है. इस दौरान उन्होंने वादों की झड़ी लगा दी.
उन्होंने कहा कि सुगौली में डिग्री कॉलेज, एक बेहतर सुविधाओं वाला अस्पताल बनवाया जायेगा. छह माह में सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड का दर्जा दिया जाएगा. हम आम जनता के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में है, जबकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इस दौरान एमएलसी सुनील सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुल हक मुन्ना, जेपी यादव, रवि मस्करा आदि ने भी जनसभा को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: