बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हर दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रक्सौल में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ बीजेपी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी पहुंचे. दोनों नेताओं ने विरोधियों पर निशाना साधा. नित्यानंद राय ने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी, तो वहीं मनोज तिवारी के निशाने पर तेजस्वी यादव रहे.
दरअसल, रक्सौल के भेलाही स्थित नथुनी दुर्गा उच्च विद्यालय में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान भारत माता की जय नहीं बोलेगा, तो क्या पाकिस्तान जिंदाबाद बोलेगा? उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार से सूबे में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे. हर वर्ग के रोजगार की व्यवस्था होगी.
उन्होंने कहा कि युवाओं को उनकी क्षमता के अनुसार बेहतर अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे. बिहार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का महत्वपूर्ण केन्द्र होगा. यह आत्मनिर्भर बिहार की नींव भी रखेगा. आत्मनिर्भर बिहार से पर्याप्त मात्रा में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. चार क्रांति- औद्योगिक, हरित, श्वेत और नीली क्रांति के माध्यम से बिहार कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनेगा.
ये बोले मनोज तिवारी
बीजेपी के स्टार प्रचारक व सांसद मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हत्या की राजनीति करने वाली माले जैसी पार्टी से गठबंधन कर अपनी पुरानी स्थिति से बिहार की जनता को अवगत करा दिया है. एनडीए के सामने महागठबंधन में माले, आरजेडी व कांग्रेस जैसी पार्टी हैं, जिनका इतिहास लोगों को पता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोटाला की जननी है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की सरकार बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के बदले हत्यारे के पक्ष में खड़ी दिखाई दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बिहार में प्राथमिकी दर्ज कराई.
(रिपोर्ट- गणेश शंकर)
ये भी पढ़ें-