बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. वहीं अब 10 नवंबर को मतगणना होगी. हालांकि नतीजों से पहले आए इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बिहार में महागठबंधन की प्रचंड जीत का अनुमान लगाया गया है. वहीं इस एग्जिट पोल से मनोज तिवारी उदास नजर आए.
एग्जिट पोल पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'यह हमारे लिए निराशाजनक है. बिहार का मौन मतदाता अंतर लाएगा. कई बार एग्जिट पोल में काफी उलट भी होते हैं. एग्जिट पोल से मैं निराश जरूर हूं लेकिन मेरी आशा नहीं टूटेगी और मुझे उम्मीद है कि एनडीए वापस बिहार में सरकार बनाएगी. शांत मतदाता एनडीए को ही बिहार में आगे बढ़ाएगा.'
मनोज तिवारी ने कहा, 'नीतीश कुमार के काम से महिलाएं काफी खुश हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आपस में मिलना, किसी सौभाग्य से कम नहीं है. तेजस्वी की रैलियों में भीड़ काफी शोर करती थी. जबकि नीतीश कुमार की रैली में लोग सुनते थे. एनडीए के साथ ही बिहार जाएगा.'
मनोज तिवारी ने कहा, 'आरजेडी के लोगों ने कई जगह मारपीट का भी काम किया. एनडीए का पलड़ा भारी रहेगा. हम 130 के आसपास सीटें लाएंगे. बड़े उत्साह के साथ बिहार एनडीए के साथ जाएगा.' बता दें कि इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 139-161 सीटें मिल रही हैं तो वहीं एनडीए को 69-91 सीटें मिल रही हैं.