बिहार के कूदरा में आयोजित जनसभा में भोजपुरी सिंगर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी शामिल हुए. मंच पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंन कहा कि जब मैंने गोपालगंज में सुशांत मामले की आवाज उठाई तो मुझे जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया की मनोज तिवारी तुम सुशांत सिंह के मामले में आवाज मत उठाओ नहीं तो तुम्हें सभा में गोली मार दी जाएगी.
मनोज तिवारी ने धमकी का जवाब देते हुए कहा कि मैं कूदरा की धरती से आवाज उठाना चाहता हूं कि कांग्रेस और उनके साथ गठबंधन करके खड़े रहने वाले लोगों को बताना चाहता हूं तुम मुझे मार सकते हो लेकिन मैं बिहार के बच्चे के साथ अन्याय होते नहीं देख सकता हूं. यहां बात विकास की होना चाहिए मारकाट का नहीं होना चाहिए.
मनोज तिवारी ने उठाया सुशांत का मुद्दा
मनोज तिवारी ने कांग्रेस को अधर्मी बताते हए कहा कि मैं अधर्मी महाराष्ट्र सरकार से कह रहा हूं, जिसका गठबंधन कांग्रेस के साथ है. जहां सुशांत राजपूत की हत्या हो गई और कांग्रेस की सरकार महाराष्ट्र में हत्या करने वालों के साथ खड़ी है. मैं तेजस्वी बाबू से भी सवाल पूछता हूं कि जिस बिहार के होनहार के साथ घटना घटी और हत्यारों के साथ खड़ा रहने वाली कांग्रेस के साथ आपने गठबंधन कर लिया.
मनोज तिवारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी को बीजेपी के प्रत्याशी निरंजन राम को भारी मतों से जिता कर उन लोगों के मुंह पर तमाचा देना होगा. पिछली बार जब कैमूर के चारों विधानसभा सीटें बीजेपी को मिली थी तो पीएम मोदी के सामने मैंने गर्व से कहा था कि मैं उस क्षेत्र से हूं जहां की सभी सीटें बीजेपी के कोटे में आई है. जब अमित शाह ने पीएम मोदी से पूछा क्या यह सही बात है तो उन्होंने कहा कि मनोज झूठ नहीं बोलता, बोल रहा है तो ऐसा हुआ होगा. मेरा सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया.