बिहार की जनता अगली सरकार चुनने के लिए मतदान करेगी. चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. मुजफ्फरपुर जिले की मीनापुर विधासभा सीट पर दूसरे चरण में यानी 3 नवंबर को 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मीनापुर विधानसभा सीट इस समय लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कब्जे में है.
पिछले चुनाव में आरजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अजय कुमार को हराया था. मुन्ना को 80 हजार 790 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अजय कुमार 56 हजार 850 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. तब इस सीट से कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे थे.
आरजेडी ने इस बार भी राजीव कुमार पर ही दांव लगाया है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने मनोज कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. जन अधिकार पार्टी ने वीणा यादव, लोक जनशक्ति पार्टी ने अजय कुमार को टिकट दिया है.
2010 में जीती थी जेडीयू
इससे पहले साल 2010 के विधानसभा चुनाव में मीनापुर सीट जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने जीती थी. 2010 में जेडीयू ने दिनेश प्रसाद को टिकट दिया था. दिनेश प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के मुन्ना यादव को पांच हजार से अधिक वोट के अंतर से शिकस्त दी थी. तब दिनेश को 42 हजार 286 और मुन्ना यादव को 36 884 वोट मिले थे. तब भी कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
साल 2000 में निर्दलीय जीते थे दिनेश
मीनापुर सीट के चुनावी अतीत को देखें तो साल 1977 में जनता पार्टी के नागेंद्र प्रसाद सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार जनकधारी प्रसाद कुशवाहा को पराजित किया था. 1980 के चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने कांग्रेस के महेंद्र सहनी को मात दी थी. जनकधारी प्रसाद 1985 और 1990 के चुनाव में भी सीपीआई के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुईं.
साल 1995 में जनता दल के हिंद केशरी यादव ने कांग्रेस के सकलदेव सहनी को हराया. साल 2000 में दिनेश प्रसाद ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीता था. दिनेश ने आरजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हिंद केशरी को शिकस्त दी थी. हालांकि, साल 2005 के फरवरी महीने में हुए चुनाव में हिंद केशरी ने जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिनेश को हराकर 2000 के चुनाव में मिली हार का बदला चुकता कर लिया था. चुनाव नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.