बिहार विधानसभा चुनाव में बयानबाजियों का दौर जारी है. बिहार के वैशाली के महनार में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अगर बिहार में एनडीए हार गई तो ये राज्य कश्मीर बन जाएगा और आतंकी यहीं पनाह लेंगे.
राष्ट्रीय जनता दल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो आतंकवादी बिहार में पनाह लेंगे .
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हम ऐसा कतई होने नहीं देंगे और बिहार में राजद की सरकार बनने से रोकेंगे.
जनता के सामने हाथ जोड़ते दिखे उमेश कुशवाहा
वहीं जेडीयू प्रत्याशी और वर्तमान विधायक उमेश कुशवाहा जनता के सामने हाथ जोड़ते दिखे. उमेश कुशवाहा मंच से जनता के सामने हाथ जोड़ बार-बार कहते दिखे. 5 साल में अगर गलती हो गई हो तो माफ कर देना लेकिन वोट मुझे ही देना.
सभा में जुटी हजारों की भीड़
चुनावी सभा में हजारों की भीड़ जुटी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. मंच पर माला पहनाने के लिए नेताओं के बीच होड़ होती दिखी. इस दौरान समर्थक कोरोना के 2 गज की दूरी के नियम को भी भूल गए.