scorecardresearch
 

Vaishali: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बोले, NDA की हार बिहार को कश्मीर बना देगी, यहीं पनाह लेंगे आतंकी

बिहार विधानसभा चुनाव में बस कुछ दिन ही शेष बचे हैं. वोटरों को लुभाने के लिए नेता तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. कोई जनता से माफी मांग रहे हैं तो कोई विवादित बयान देने से भी नहीं चूक रहे हैं.

Advertisement
X
वैशाली में  जेडीयू की चुनावी सभा का आयोजन हुआ (फोटो आजतक)
वैशाली में जेडीयू की चुनावी सभा का आयोजन हुआ (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ...तो बिहार बन जाएगा कश्मीर- नित्यानंद राय
  • बिहार में पनाह लेंगे आतंकी-केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
  • बिहार चुनाव में चीन, पाकिस्तान और आतंकवाद

बिहार विधानसभा चुनाव में बयानबाजियों का दौर जारी है. बिहार के वैशाली के महनार में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अगर बिहार में एनडीए हार गई तो ये राज्य कश्मीर बन जाएगा और आतंकी यहीं पनाह लेंगे. 

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो आतंकवादी बिहार में पनाह लेंगे .

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हम ऐसा कतई होने नहीं देंगे और बिहार में राजद की सरकार बनने से रोकेंगे.
जनता के सामने हाथ जोड़ते दिखे उमेश कुशवाहा

वहीं जेडीयू प्रत्याशी और वर्तमान विधायक उमेश कुशवाहा जनता के सामने हाथ जोड़ते दिखे. उमेश कुशवाहा मंच से जनता के सामने हाथ जोड़ बार-बार कहते दिखे. 5 साल में अगर गलती हो गई हो तो माफ कर देना लेकिन वोट मुझे ही देना. 

देखें: आजतक LIVE TV

सभा में जुटी हजारों की भीड़ 

चुनावी सभा में हजारों की भीड़ जुटी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. मंच पर माला पहनाने के लिए नेताओं के बीच होड़ होती दिखी. इस दौरान समर्थक कोरोना के 2 गज की दूरी के नियम को भी भूल गए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement