बिहार के मुंगेर में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सृजन जैसे 60 घोटाले हुए हैं. नीतीश सरकार हर मामले में फेल साबित हुई है.
मुंगेर में तेजस्वी यादव ने कहा कि जिसने 15 साल में बिहार के लोगों को एक भी नौकरी नहीं दी, वो आने वाले पांच साल में क्या नौकरी देगा. यदि महागठबंधन को मौका मिला, तो 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा करता हूं. उन्होंने कहा कि रोजगार सेवकों का मानदेय 400 से बढ़ाकर एक हजार रुपये किया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर किया हमला
इसी तरह आंगनबाड़ी और जीविका दीदी का मानदेय बढ़ाने के साथ ही उन्हें नियमित करने की व्यवस्था की जाएगी. नीतीश सरकार ने 15 साल में जनता को ठगने का काम किया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिये. बिहार में सृजन जैसे 60 घोटाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करेंगे. वहीं जनसभा में पहुंचीं बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की पत्नी लवली आनंद ने कहा कि आरजेडी में उन्हें सम्मान मिला है. नीतीश कुमार तो उनके पति को जेल में भी चैन से नहीं रहने दे रहे हैं.