बिहार विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर टिकट पाने की जुगत में सभी पार्टी के दावेदार लगे हुए हैं. इस सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी का कब्जा था. उधर, सभी पार्टियों के स्थानीय नेता अपने-अपने गठबंधन में टिकट की दावेदारी करने में जुटे हैं. इस सीट के समीकरण की बात करें तो यह पहले कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था. वहीं अब कई चुनाव से भाजपा का यहां प्रभाव है.
मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर पहली बार 2010 में भाजपा के सुरेश शर्मा जीते थे. इससे पहले तीन बार विजेंद्र चौधरी का कब्जा था. सीटिंग विधायक होने के नाते भाजपा में सुरेश शर्मा का टिकट के लिए दावेदारी मजबूत है. वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी भी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. जबकि नगर निगम के उप महापौर मान मर्दन शुक्ला भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
प्लुर्ल्स की प्रत्याशी के रूप में डॉ. पल्लवी सिन्हा भी लगातार जनसंपर्क कर रही हैं. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले जाप नेता मुक्तेश्वर सिंह मुकेश भी लगातार नगर क्षेत्र में सक्रिय दिख रहे हैं. ऐसे में टिकट को लेकर एनडीए में बीजेपी के सुरेश शर्मा आगे हैं तो महागठबंधन में अभी उहापोह की स्थिति बनी हुई है.
चुनावी परिदृश्य जो सामने दिख रहा है, उसमें चार दावेदार वकायदा जनसंपर्क में जुटे हैं. उसमें वर्तमान विधायक व बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री, मुजफ्फरपुर नगर निगम के उप मेयर मान मर्दन शुक्ला, कांग्रेस के नेता और मुजफ्फरपुर के पूर्व विधायक रहे विजेंद्र चौधरी शामिल हैं. इन सब के अलावा प्लुर्ल्स के डॉ. पल्लवी सिन्हा भी सक्रिय हैं. वैसे बीजेपी और कांग्रेस की बात करे तो दोनों पार्टियों के जिला अध्यक्ष भी सक्रिय दिख रहे हैं.
फिलहाल एनडीए गठबंधन की ओर से पार्टी और चेहरा करीब-करीब स्पष्ट है. वहीं महागठबंधन में यह सीट किसके पाले में जाएगी, इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं है. जहां तक इस सीट पर मुद्दों की बात है उसमें शहर में जल जमाव, गंदगी, पताही हवाई अड्डे शुरू नहीं होना, जाम जैसे मुद्दे स्थानीय स्तर पर पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए तनाव दे सकते हैं.
आंकड़ों में मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र
विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी - 416026
कुल मतदाता - 314902
पुरुष- 167932
महिला- 146957
थर्ड जेंडर - 13
प्रखंड - 02
मतदान केन्द्र - 304